Punjab Bypoll Update (आज समाज), चंडीगढ़ : प्रदेश में चार सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए मैदान सज चुका है। कल शाप चुनाव आयोग ने घोषणा करते हुए बताया था कि प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे। इसके बाद इस संबंधी विस्तृत जानकारी देते हुए पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी ने बताया कि उपचुनावों के लिए अधिसूचना 18 अक्टूबर को जारी की जाएगी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है और नामांकन पत्रों की जांच 28 अक्टूबर को की जाएगी, जबकि उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है।
सिबिन सी ने बताया कि चारों निर्वाचन क्षेत्रों में कुल मतदाताओं की संख्या 696,316 है और कुल 831 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। डेरा बाबा नानक में 193,268 मतदाता हैं और 241 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। चब्बेवाल में मतदाताओं की संख्या 159,254 है और 205 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। गिद्दड़बाहा में मतदाताओं की कुल संख्या 166,489 है और 173 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। बरनाला में 177305 मतदाता और 212 मतदान केंद्र हैं।
प्रदेश के सभी प्रमुख दल राज्य में चार सीट पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों में अंदरखाते जुटे हुए हैं। कोई भी दल इन उपचुनाव को हलके में नहीं लेना चाहता। कारण स्पष्ट है कि प्रदेश की राजनीति में जहां कांग्रेस, शिअद वापसी का रास्ता तलाश रहे हैं तो वहीं भाजपा अपनी स्थिति मजबूत करने पर ध्यान दे रही है। वहीं सत्ताधारी पार्टी आप को पूर्ण बहुमत प्राप्त है लेकिन वह चारों सीट पर विजय हासिल करके विपक्ष को और भी ज्यादा कमजोर करने की सोच रही होगी।
प्रदेश में मंगलवार को संपन्न हुए पंचायत चुनाव में लोगों ने अपना फैसला सुना दिया है। बताया जा रहा है कि प्रदेश में चुनी गई आधे से ज्यादा पंचायतें आप समर्थित हैं। इसलिए उम्मीद है कि आम आदमी पार्टी को कहीं न कहीं आने वाले उपचुनाव में बढ़त हासिल रहेगी। लेकिन फिर भी प्रदेश के लोगों के मूढ़ के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। लोकसभा चुनाव व उसके बाद हुआ जालंधर वेस्ट उपचुनाव इसके ताजा उदाहरण हैं। लोकसभा चुनाव में जहां कांग्रेस को लोगों ने ज्यादा सीटें दी थीं वहीं जालंधर वेस्ट उपचुनाव में एक बार फिर से आम आदमी पार्टी पर लोगों ने विश्वास जताया था। ज्ञात रहे कि इसमें बरनाला, गिद्दड़बाहा, चब्बेवाल और डेराबाबा नानक में विधानसभा उपचुनाव होने हैं। ऐसे में इन क्षेत्रों में जिस पार्टी को ज्यादा पंचायतें समर्थन देंगी वही पार्टी मजबूत होगी।
लोकसभा चुनाव 2024 में प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 6 सीट पर जीत की। जबकि सत्ताधारी आप केवल चार सीट ही जीत पाई। दो सीट निर्दलीय सांसदों ने जीती व एक सीट पर शिअद का कब्जा हुआ। दूसरी तरफ लोकसभा चुनाव के बाद जालंधर वेस्ट पर हुए विधानसभा उप चुनाव में आम आदमी पार्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस व भाजपा को फिर से हाशिये पर धकेल दिया। अब एक बार फिर से प्रदेश में होने वाले चार विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस और भाजपा अपनी स्थिति सुधारने की कोशिश करेंगी।
प्रदेश का सबसे पुराना क्षेत्रीय दल शिरोमणि अकाली दल इस समय अपने वजूद की लड़ाई लड़ रहा है। पार्टी आपसी टकराव के दौर से गुजर चुकी है और लगातार उसके नेता और वोट बैंक टूट रहा है। जिसके चलते आने वाले पंचायती व विधानसभा चुनाव में उसे एक बार फिर से खुद को साबित करने का मौका मिलेगा।
यह भी पढ़ें : Punjab News : प्रदेश में लोगों ने चुन ली अपनी सरकार
यह भी पढ़ें : Stubble Burning Problem : पराली का वैज्ञानिक तरीके से करें प्रबंधन : मान
Chandigarh News: डेराबस्सी डीएसपी बिक्रम सिंह बराड़ की अगुवाई में थाना लालडू में शिकायत निवारण…
Chandigarh News: चंडीगढ़ आज समाज चंडीगढ़ ग्रामीण सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते…
Chandigarh News: स्थानीय लोहगढ़ गांव में 2 महीने पहले इंटरलॉक टाइल लगाकर एक सड़क बनाई…
Chandigarh News: महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की पहल के…
Chandigarh News: शनिवार सुबह-सुबह एक कार जीरकपुर के के-एरिया लाइट प्वाइंट पर डिवाइडर से टकरा…
Chandigarh News: चंडीगढ़ के धनास के पास सारंगपुर में भीषण आग लगने का मामला सामने…