India-Canada News: कनाडा ने निज्जर हत्याकांड को पीएम मोदी और डोभाल से जोड़ने की रिपोर्टों को नकारा

0
216
India-Canada News: कनाडा ने निज्जर हत्याकांड को पीएम मोदी और डोभाल से जोड़ने की रिपोर्टों को नकारा
India-Canada News: कनाडा ने निज्जर हत्याकांड को पीएम मोदी और डोभाल से जोड़ने की रिपोर्टों को नकारा

Nijjar Murder Case, (आज समाज), ओटावा: भारत की सख्ती के बाद कनाडा ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड (Hardeep Singh Nijjar murder case) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ((Narendra Modi), भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (Ajit Doval) से जोड़ने वाली रिपोर्टों का खंडन किया है। हाल ही में कनाडा के मीडिया रिपोर्ट्स में आरोप लगाया गया है कि पीएम मोदी व भारत सरकार के अन्य मंत्रियों और एनएसए अजीत डोभाल को भी निज्जर की हत्या के लिए रची जा रही साजिश की सारी जानकारी थी, इसके बावजूद भारतीय प्रधानमंत्री या उनकी सरकार ने कुछ नहीं किया।

यह भी पढ़ें : PM Modi: भारत-गुयाना को गहराई से जोड़ते हैं संस्कृति, व्यंजन और क्रिकेट

सख्ती के बाद बैकफुट पर कनाडा

बता दें कि कनाडाई मीडिया के दावे का भारत ने कनाडा की ट्रूडो सरकार को करारा जवाब दिया था। इसके बाद कनाडा बैकफुट पर आ गया और उसने पीएम मोदी व अन्य पर लगाए गए आरोपों का खंडन किया। बता दें कि कनाडा स्थित ग्लोब एंड मेल की रिपोर्ट में एक वरिष्ठ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारी के हवाले से पीएम मोदी, अजीत डोभाल, एस जयशंकर व अन्य बड़े मंत्रियों को निज्जर हत्याकांड के षडयंत्र का पता होने की बात कही गई है।

हास्यास्पद स्टेटमेंट : विदेश मंत्रालय

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बयान में कहा, ऐसे बदनाम करने वाले अभियान सिर्फ हमारे पहले से ही व्याप्त गतिरोध को और सुलगाते हैं। उन्होंने कहा, हम हालांकि मीडिया रिपोर्टों पर टिप्पणी नहीं करते हैं। विदेश मंत्रालय ने कहा था कि कनाडा सरकार के एक सूत्र द्वारा कथित तौर पर एक न्यूजपेपर को दिए गए ऐसे हास्यास्पद स्टेटमेंट को उसी अवमानना के साथ खारिज किया जाना चाहिए जिसके वे हकदार हैं।

पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भी भारत पर लगाए थे आरोप 

निज्जर की पिछले वर्ष 18 जून को कनाडा स्थित ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में गुरुद्वारे के बाहर हत्या कर दी गई थी। कनाडा ने इस हत्या के पीछे भारत की साजिश बताई थी। कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने दावा किया है कि हत्या के पीछे भारत का हाथ होने के उनके पास पुख्ता सबूत हैं। भारत ने हालांकि इन सभी आरोपों का खंडन किया है। साथ ही कनाडा पर अपने देश में भारत विरोधी व उग्रवादी तत्वों को पनाह देने का भारत ने आरोप लगाया है। इस माह के शुरू में भारत ने निज्जर की हत्या की जांच में कनाडा सरकार के खास नागरिक घोषित किए जाने के बाद कनाडा से 6 राजनयिकों को वापस बुला लिया था।

यह भी पढ़ें : PM Modi Concludes Foreign Visit: तीन देशों के ऐतिहासिक दौरे के बाद मोदी गुयाना से भारत रवाना