Diljit Dosanjh: सिंगर दिलजीत दोसांझ को नोटिस, जानें क्या वजह ?

0
118
Diljit Dosanjh: सिंगर दिलजीत दोसांझ को नोटिस, जानें क्या वजह ?

Diljit Dosanjh: तेलंगाना सरकार ने सिंगर दिलजीत दोसांझ और आज 15 नवंबर को हैदराबाद में होने वाले उनके ‘दिल-लुमिनाती’ कॉन्सर्ट के आयोजकों को नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया है कि उन्हें शराब, ड्रग्स या हिंसा को बढ़ावा देने वाले किसी भी गाने को गाने से बचना चाहिए।

साथ ही नोटिस में यह भी कहा गया है कि आयोजकों और गायक को लाइव शो के दौरान मंच पर बच्चों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

दिलजीत को हिंसा, शराब, और ड्रग्स को बढ़ावा देने वाले गाने न गाने की सख्त हिदायत दी गई है। बच्चों की सुरक्षा के लिए स्टेज पर उनकी उपस्थिति और हाई साउंड लेवल से बचाने के निर्देश भी दिए गए हैं।

दिल्ली में हुए दिल-लुमिनाती टूर के बाद गंदगी और खराब प्रबंधन की आलोचना हुई थी। इन घटनाओं का हवाला देते हुए तेलंगाना सरकार ने यह कदम उठाया है।

दिलजीत दोसांझ के गाने “पंज तारा” और “पटियाला पैग” जैसे सॉन्ग्स को लाइव परफॉर्मेंस में खूब पसंद किया जाता है। फैंस उनके शो को लेकर उत्साहित हैं, लेकिन गानों पर लगे प्रतिबंध से कुछ प्रशंसक निराश हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Sant Rajinder Singh Ji Maharaj: सभी धर्मों में परमात्मा समान हैं गुरु नानक देव जी