Fatehabad News : जजपा के पूर्व नेता देवेंद्र बबली को नोटिस

0
208
जजपा के पूर्व नेता देवेंद्र बबली को नोटिस
जजपा के पूर्व नेता देवेंद्र बबली को नोटिस

नेत्र जांच शिविर की आड़ में राजनीतिक प्रचार का आरोप
Fatehabad News (आज समाज) फतेहाबाद: हाल ही में जेजेपी को छोड़ चुके फतेहाबाद के टोहाना से विधायक देवेंद्र बबली को चुनाव आयोग की ओर से रिटर्निंग अधिकारी ने नोटिस जारी कर दिया है। बताया जा रहा है कि देवेंद्र बबली द्वारा अपने संगठन के बैनर तले चलाए जा रहे नेत्र जांच शिविर को लेकर यह नोटिस जारी किया गया है। जानकारी मिली है कि इस संबंध में एसडीएम कम रिटर्निंग अधिकारी प्रतीक हुड्डा के पास किसी ने शिकायत भेजी थी। जिसमें आरोप लगाया गया था कि राजनीतिक लाभ के उद्देश्य से यह आंखों के कैंप लगाए जा रहे हैं। जो आचार संहिता का उल्लंघन है। देवेंद्र बबली से 48 घंटों के भीतर जवाब मांगा गया है और जवाब देने का अंतिम दिन 28 अगस्त ही है। बता दें कि पूर्व मंत्री देवेंद्र बबली जागो दिशा सही सोच नई नाम से अपना गैर राजनीतिक संगठन चला रहे हैं। इसी संगठन से उन्होंने समाजसेवा करते करते राजनीति में कदम रखा था। अब पिछले कुछ माह से बदली राजनीतिक परिस्थितियों के बाद देवेंद्र बबली ने जेजेपी से किनारा कर लिया था। उन्होंने अपने संगठन के तहत नि:शुल्क शिविर लगाने, खिलाड़ियों के लिए खेल किटों का प्रबंध करने व लोगों को तीर्थ यात्रा पर भेजने का कार्य शुरू किया हुआ था। अब चूंकि आचार संहिता लग चुकी है, तो इसको लेकर शिकायत भेजी गई है, जिस पर देवेंद्र बबली को नोटिस जारी हो गया है।

कई महीनों से चला रहे शिविर

इस बारे में जब पूर्व मंत्री देवेंद्र बबली से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनका संगठन 15 सालों से जरूरतमंदों के लिए इस प्रकार के कार्य कर रहे हैं और अभी भी यह कार्य कई महीनों से चला रहे थे। यह तो चुनाव समय से पूर्व घोषित हो गए। साथ ही वे अभी तक किसी पार्टी से कैंडिडेट घोषित नहीं हुए हैं।

आरोप बेबुनियाद

जो भी कार्य किए जा रहे हैं, यह उनके संगठन के बैनर तले हो रहे हैं। इससे जरूरतमंदों का भला ही हो रहा है। जिसको लेकर किसी विपक्षी ने उनके खिलाफ यह बेबुनियाद शिकायत मेल की थी, इसे लेकर जवाब भेज दिया गया है। यह कोई बड़ा मसला नहीं है।