पेगासस मामले में केंद्र को नोटिस 

0
347
brief sc pegasus
brief sc pegasus
आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:
पेगासस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को भी सुनवाई हुई। कोर्ट ने इस दौरान केंद्र  सरकार को नोटिस जारी कर 10 दिन के भीतर जवाब दाखिल करने को कहा है। मुख्य न्यायाधीश एनवी रमण ने कहा कि वह इस मामले में केंद्र का पक्ष भी जानेंगे।  इसके बाद आगे वह विचार करेंगे। उन्होंने केंद्र सरकार से कहा, हम ऐसी किसी बात का खुलासा नहीं करना चाहते हैं, जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता हो। गौरतलब है कि सोमवार को भी पेगासस जासूसी मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी। केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर कहा था कि याचिकाओं में लगाए गए सभी आरोप निराधार और बेबुनियाद है। केंद्र ने कहा था कि विशेषज्ञों की एक कमेटी इस पूरे मामले की जांच करेगी।