बिना सूचना मीटिंग में गैरहाजिरों को नोटिस Notice To Absentees

0
528
Notice To Absentees
Notice To Absentees

इशिका ठाकुर, करनाल:
Notice To Absentees: डीसी अनीश यादव ने डी प्लान के तहत करवाए जाने वाले विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान मीटिंग में बिना सूचना के गैर हाजिर रहने पर नगरपालिका असंध व तरावड़ी के सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के अतिरिक्त उपायुक्त को निर्देश दिए।

निर्माण में गुणवत्ता पर रखें ध्यान Notice To Absentees

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि डी प्लान के सभी कार्यों को तेज गति से पूरा करवाया जाए। अधिकारी ठेकेदारों पर निर्भर न रहें बल्कि उन पर कड़ी नजर रखें। विकास कार्यों में निर्माण सामग्री की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें, समय-समय पर निरीक्षण करते रहें। उपायुक्त बुधवार को लघु सचिवालय के सभागार में डी प्लान के विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे।

उपयोगिता प्रमाण पत्र और बिल तुरंत भेजें Notice To Absentees

Notice To Absentees
Notice To Absentees

उन्होंने विकास कार्यों को पूरा करवाने वाली कार्यकारी एजेसियों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो कार्य पूरे हो चुके हैं उनका उपयोगिता प्रमाण पत्र तथा उनके बिल अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय को तुरंत भिजवाना सुनिश्चित करें ताकि समय पर उनका भुगतान किया जा सके। बैठक में अधिकांश अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि जल्द से जल्द डी प्लान के कार्यों को पूरा करवा दिया जाएगा।

डी-प्लान के तहत मिले रुपये Notice To Absentees

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त योगेश कुमार ने बताया कि जिला में डी प्लान के तहत वर्ष 2021-22 के लिए करीब 21 करोड़ 67 लाख रुपये की राशि प्राप्त हुई थी जिसके तहत 447 विकास कार्यों को पूरा करवाने की स्वीकृति प्रदान की गई थी, इनमें से 116 विकास कार्य पूरे हो चुके हैं तथा 331 विकास कार्य अंतिम चरण में हैं। इस अवसर पर डी प्लान के जिला परियोजना अधिकारी राजेन्द्र सिंह, नगर निगम की कार्यकारी अभियंता मोनिका शर्मा, सभी खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, पंचायती राज के एसडीओ, नगरपालिका के सचिव व एमई उपस्थित रहे।

Also Read : 3 मार्च की पंचकूला रैली की तैयारी पूरी, झोंकेंगे पूरी ताकत Preparation For Panchkula Rally
Also Read : मेयर शक्तिरानी शर्मा का सख्त एक्शन, निगम में खलबली Mayor Shaktirani Sharma’s Strict Action