आज समाज डिजिटल, पानीपत:
कृष्णपुरा स्थित सदानंद बाल विद्या मंदिर सीसे स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें एमजे आर महात्मा ज्योतिराव संस्थान के महाप्रबंधक, आॅल इंडिया सैनी सेवा समाज के अध्यक्ष और श्री कृष्ण कृपा जिओ गीता पानीपत के सेवा प्रमुख कंवर रविंद्र सैनी ने विद्यालय की प्रधानाचार्य सुधा आर्य, स्कूल प्रबंधक राकेश सैनी के साथ-साथ सभी अध्यापकों को श्रीमद्भगवद् गीता भेंट की।
इस मौके पर कंवर रविंद्र सैनी ने कहा कि जीवन में मिलने वाली सफलता की नींव विद्यार्थी जीवन काल में रखी जाती है। भविष्य को जिस दिशा में भी ले जाना चाहते हैं उसकी पटकथा विद्यार्थी जीवन में ही तैयार हो जाती है। इसीलिए विद्यार्थी जीवन को अत्यंत महत्वपूर्ण माना है। श्रीमद्भगवद् गीता की मानें तो विधार्थी जीवन बदलाव के प्रबल समर्थक होता हैं। विद्यार्थी जीवन काल में जो कुछ भी सीखते हैं, उसका प्रतिबिंब उसकी सफलता में झलकता है। इसीलिए विद्यार्थी जीवन में नियम और अनुशासन का विशेष महत्व बताया गया है। श्रीमद्भगवद् गीता भी हमें यही बताती है। जीवन में जिसने श्रीमद्भगवद् गीता को समझ लिया उसके लिए कोई भी लक्ष्य और मार्ग कठिन नहीं है।
इस मौके पर प्रधानाचार्य सुधा आर्य ने विद्यार्थियों से कहा कि शिक्षा ग्रहण करना किसी साधना से कम नहीं है। जिस प्रकार से साधना को सिद्ध करने के लिए कठोर तप करना होता है, उसी प्रकार से शिक्षा ग्रहण करने के लिए कठोर परिश्रम करना चाहिए। शिक्षा को प्राप्त करने के लिए कठोर से भी कठोर परिश्रम करना पड़े तो करना चाहिए। शिक्षा प्राप्त तभी होती है जब विद्यार्थी में सच्ची लगन हो। गीता सार भी हमें यही बताता है। विद्यालय प्रबंधक राकेश सैनी ने कंवर रविंद्र सैनी का विद्यालय में पंहुचने और सभी को श्रीमद्भगवद् गीता प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक राकेश सैनी, चिराग छाबड़ा, श्रीनाथ पांडे, रामदरश, आशुतोष, प्रवीण, विक्रम, शीना आहूजा, दिव्या, कोमल, सोनिया, चंचल आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।
Connect With Us: Twitter Facebook
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री ने पूर्व सीएम को दी सकारात्मक राजनीति करने की सलाह दी…
एचएसएससी ने 2016 में 2426 शिफ्ट अटेंडेंट की निकाली थी भर्ती Chandigarh News (आज समाज)…
Saif Ali Khan Health Update: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की हेल्थ को लेकर मुंबई…
कहा-केंद्र सरकार 14 फरवरी से पहले चंडीगढ़ की बजाए दिल्ली में करें बैठक Punjab Farmers…
पंजाब के पूर्व सीएम बेअंत सिंह कत्ल केस में राजोआना को मिली है सजा-ए-मौत Balwant…
Sapna Choudhary Dance: हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी अपने डांस और अदाओं से लोगों का दिल जीतने…