नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
Notebook Cover Competition Organized: श्रीकृष्णा सी. सै. स्कूल सीहमा में नोटबुक कवर प्रतियोगिता दो चरणों में आयोजित की गई। पहले चरण में कक्षा तीसरी से सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने भाग लिया वहीं दूसरे चरण कक्षा आठवीं से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
Also Read : अमृत महोत्सव के तहत यमुनानगर जिले में बनेंगे 75 अमृत सरोवर-डीसी पार्थ गुप्ता Amrit Mahotsav
कक्षा तीसरी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में लिया भाग, विजेताओं को किया सम्मानित (Notebook Cover Competition Organized)
इस बारे में जानकारी देतें कोऑर्डिनेटर सुशीला यादव ने बताया कि श्रीकृष्णा स्कूल सीहमा में नोट बुक कवर प्रतियोगिता का आयोजन वीरवार को दो चरणों में किया गया। जिसमें कक्षा तीसरी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। उन्होंने बताया कि कक्षा तीसरी से पल्लवी प्रथम, मयंक द्वितीय व खुशवंत, निशांत, रोहन, सोमेश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा चौथी से दिक्षा व मानवी प्रथम, मयंक व दिव्या यादव द्वितीय व तमन्ना, खुशी, मानसी, राकेश यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
तीसरी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में लिया भाग (Notebook Cover Competition Organized0
कक्षा पांचवीं से योगिता व मानवी प्रथम, रवनीत, प्रिंस, पलक द्वितीय व यश, गौतम, कार्तिक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा छठी से प्राविजल, यश प्रथम, दिव्या पुत्री राजेंद्र, तरूण ने द्वितीय व शुभम, कैलाश व नव्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा सातवीं से जीया, प्रियांशी, दीपिका, रितिक, खुशबू प्रथम, देवयांशी, शिवानी, वनिता, दक्ष, कल्पना ने द्वितीय व मन्नत, तानिया, गौरव, जया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि कक्षा आठवीं से अंशु, अंजली, आरती, आनंद प्रथम, मनदीप, आरती, महेंद्र, शालू ने द्वितीय व ज्योति, सुमित व प्रियंक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा आठवीं से पीयूष प्रथम, पारूल द्वितीय, चेतना व तमन्ना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा नौवीं एनटीएसई से यश, सतीश प्रथम, हर्षिता, प्रदीप द्वितीय व आदित्य, सुमित ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
कक्षा दसवीं से रितेश प्रथम, प्रीत ने दूसरा व सुमन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं कक्षा दसवीं एनटीएसई से खुशबू, पंकेश प्रथम, हिमांशू, बिजेंद्र द्वितीय व जीया, कृष्ण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा बारहवीं ऑटर्स संकाय से ललिता प्रथम, अंशु ने दूसरा व तन्नू ने तीसरा स्थान प्राप्त किया वहीं कॉमर्स संकाय में रीया प्रथम, प्रिती ने दूसरा व संजू ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। नॉन मेडिकल संकाय से प्रियंका ईश्वर प्रथम, हिमांशू अजय द्वितीय व तमन्ना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
किताबें इंसान को दोस्ती के साथ-साथ बहुत कुछ सिखाती है जीवन में – डॉ. बीरसिंह (Notebook Cover Competition Organized)
इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन डॉ. बीरसिंह यादव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों से विद्यार्थियों में रचनात्मकता एवं सृजनात्मकता बढ़़ती है और एक-दूसरे के साथ कार्य करते हुए विद्यार्थी बहुत जल्दी सीख पाते है। यह सह-पाठ्यक्रम गतिविधि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक होती है। उन्होंने कहा कि किताबें इंसान की सबसे अच्छी दोस्त होती हैं जो बिना कुछ मांगे ही जीवन में बहुत कुछ सीखाती हैं। किताबें पढ़ने से दिमाग का अभ्यास करने के साथ एकाग्रता का बढ़ना, शांत और संयमित रहना सीखाती है।
इस मौके पर स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा (Notebook Cover Competition Organized)
इस मौके पर स्कूल प्राचार्य एस.एस. यादव ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता विद्यार्थियों को बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए ताकि उनका बौद्धिक विकास हो सके। इस मौके पर स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
Also Read : निराश्रित बालगृह के बच्चों का दंत परीक्षण Children’s Dental Examination
Also Read : पर्यावरण को स्वच्छ और सुरक्षित रखना हम सबकी जिम्मेदारी – मदन चौहान Awareness On Cleanliness In GNG College
Connect With Us : Twitter Facebook