आज समाज डिजिटल, फ्लोरिडा:
Covid Alert कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों में भय व्यापत है। वहीं इसकी रोकथाम को लेकर लागू किए प्रोटोकॉल को लेकर भी कई देशों में सख्त नियम बनाए गए हैं। ऐसा ही एक मामला गत दिवस अमेरिका के फ्लोरिडा में देखने को मिला। यहां एक बैठक के दौरान एक शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी को उस समय बैठक से जाने के आदेश दे दिए गए जब वह बिना मास्क बैठा हुआ था। दरअसल उक्त अधिकारी ने एक सीनेटर के कार्यालय में मास्क लगाने से इनकार कर दिया। सीनेटर ने उनसे कहा था कि उन्हें गंभीर बीमारी है। अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है।
Covid Alert यह है पूरा मामला
फ्लोरिडा की सीनेट के नेता विल्टन सिम्पसन ने डेमोक्रेटिक पार्टी की सीनेटर टीना पोल्स्की के कार्यालय में हुई घटना के संबंध में सीनेटरों को एक ज्ञापन भेजा और कार्यालय में आने वाले लोगों से सामाजिक बातचीत के दौरान सम्मानपूर्वक व्यवहार करने को कहा। ब्रोवार्ड और पाल बीच काउंटी का प्रतिनिधित्व करने वाली पोल्स्की स्तन कैंसर से पीड़ित हैं, लेकिन उन्होंने इस बीमारी से पीड़ित होने की बात अभी तक सार्वजनिक नहीं की थी।
अमेरिका के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र के अनुसार, कैंसर के मरीजों को कोविड-19 से गंभीर रूप से बीमार पड़ने का खतरा है। सीनेटर ने कहा कि उन्होंने लाडापो से पूछा कि क्या कोई वजह है कि वह मास्क नहीं पहन सकते लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया।
Also Read : बढ़ रहे नए केस, हो जाएं सावधान