Not praising Modi, must understand why people voted for Modi: Tharoor: मोदी की प्रशंसा नहीं कर रहा, समझना होगा कि लोगों ने मोदी को वोट क्यों किया : थरूर

0
218

केरल की तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अपनी ही पार्टी में कटघरे में खड़ा कर दिया गया था। हाल में थरूर ने पीएम मोदी की तारीफ की थी जिसे लेकर कांग्रेसी नेताओं ने थरूर को आड़े हाथों लिया था। अब थरूर ने अपने बयान की वजह बताई। उन्होंने कहा है कि मैंने यह कहा था कि हमें ये समझना होगा कि क्यों लोगों ने मोदी को वोट दिया। हमें 2014 और 2019 में 19 फीसदी वोट मिले थे। मोदी के नेतृत्व में भाजप को 2014 में 31 फीसदी और 2019 में 37 फीसदी वोट मिले। वो लोग जो हमें वोट देते थे, उन्होंने भाजपा को वोट दिया।” थरूर ने आगे कहा, “जब आपको समझ नहीं आएगा कि वो क्यों गए, तो आप कैसे उन्हें वापस लाएंगे? मैं कहता हूं चलो पता लगाते हैं। मैं श्री मोदी की प्रशंसा नहीं कर रहा हूं, मैं कह रहा हूं समझें कि इन वोटों को किसने आकर्षित किया। हमें स्वीकार करना चाहिए कि क्या सही किया गया है, गलतियों और असफलताओं का पता लगाएं और फिर खुद को बेहतर करें।”