Punjab Pollution News : दिल्ली ही नहीं पंजाब का ये शहर भी प्रदूषण से बेहाल

0
33
Punjab Pollution News : दिल्ली ही नहीं पंजाब का ये शहर भी प्रदूषण से बेहाल
Punjab Pollution News : दिल्ली ही नहीं पंजाब का ये शहर भी प्रदूषण से बेहाल

खतरनाक स्तर तक गिरा एक्यूआई, परेशानी में लोग

Punjab Pollution News (आज समाज), चंडीगढ़ : आज न केवल देश बल्कि विश्व का ध्यान राष्ट्रीय राजधानी में फैल रहे वायु प्रदूषण पर है। यहां पर हवा में प्रदूषण की मात्रा इतनी ज्यादा हो चुकी है कि लोग सांस लेने के लिए भी जद्दोजहद कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट तक दिल्ली में छा रहे प्रदूषण पर सख्त टिप्पणी व हिदायत दे चुका है। लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी की पंजाब का सिटी ब्यूटीफुल भी आजकल वायु प्रदूषण की समस्या से अछूता नहीं है। यहां पर भी एक्यूआई खतरनाक स्तर तक पहुंच चुका है और लोग साफ हवा में सांस लेने को तरस रहे हैं।

रविवार शाम को 350 के करीब था एक्यूआई

दरअसल प्रदेश में धान के अवशेष जलाने के चलते सिटी ब्यूटीफुल सहित कई शहरों में हवा में प्रदूषण की मात्रा काफी ज्यादा बढ़ चुकी है। जिसके चलते एयर क्वालिटी इंडक्स खतरनाक स्तर तक पहुंच चुका है। चंडीगढ़ का एक्यूआई रविवार शाम चार बजे तक 339 दर्ज किया गया जबकि दिल्ली का एक्यूआई 334 रहा। इसके साथ ही मंडी गोबिंदगढ़ का 287, अमृतसर का एक्यूआई 237, लुधियाना का 218 और पटियाला का 205 दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : विदाई के समय दुल्हन को लगी गोली, गंभीर

किसान अभी भी जला रहे पराली

एक तरफ जहां प्रदूषण से लोग हाल बे हाल हैं वहीं दूसरी तरफ किसानों द्वारा धान के अवशेषों में आग लगाने का सिलसिला जारी है। प्रदेश सरकार के लाख प्रयास के बावजूद वह किसानों को आग लगाने से रोक नहीं सकी है।
रविवार को प्रदेश में पराली जलाने के 345 नए मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही कुल मामलों की गिनती रविवार तक 6611 हो गई है।

ये भी पढ़ें : Punjab News : डिप्टी स्पीकर ने परिवार सहित अयोध्या राम मंदिर में माथा टेका

ये भी पढ़ें : Amritsar News : हादसे का शिकार होने से बची अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस