Not me, Nehru sat on Tagore’s chair, Rajiv Gandhi dranks tea comfortably – Home Minister Amit Shah: मैं नहीं, टैगोर की कुर्सी पर नेहरू बैठे, राजीव गांधी ने तो आराम से चाय पी-गृहमंत्री अमित शाह

0
408

नई दिल्ली। लोकसभा में अधीर रंजन चौधरी द्वारा की गईअमित शाह पर टिप्पणी का जवाब गृहमंत्री ने मंगलवार को दिया। आज भी लगातार दूसरे दिन रबींद्रनाथ टैगोर की कुर्सी पर बैठने के मसलेपर आरोप प्रत्यारोप चले। बता देंकि कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी नेगृहमंत्री अमित शाह पर आरोप लगाया था कि शांतिनिकेलन मेंशाह टैगोर की कुर्सी पर बैठेथे। जिसका जवाब गृहमंत्री ने जोरदार तरीकेसे मंगलवार को दिया। गृहमंत्री अमित शाह ने रंजन के आरोपों का खंडन करते हुए उल्टा कांग्रेस को ही कटघरे में खड़ा कर दिया। फोटो दिखाकर उन्होंने कहा कि टैगोर की कुर्सी पर वह तो नहीं बैठे, लेकिन जवाहर लाल नेहरू और राजीव गांधी बैठे थे। गृहमंत्री अमित शाह ने हाथ में दस्तावेज लेकर कहा कि यह विश्वभारती के उपकुलपति का पत्र है। मैंने उसने कहा था कि सारे फोटो और वीडियो देखकर बताया जाए कि क्या मैंकहीं बैठा हूं? उन्होंने स्पष्ट किया है कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई। उन्होंने कहा कि मैं एक खिड़की के पास बैठा था जहां कोई भी बैठ सकता हूं। गृहमंत्री ने कहा कि जहां वह बैठे थे उस जगह पर भारत की पूर्व राष्ट्रपति बैठी हैं, प्रणब दा भी बैठे हैं, राजीव गांधी बैठे हैं और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने भी स्मारिका में वहीं बैठकर अपनी टिप्पणी लिखी थी। इसके बाद उन्होंने अधीर रंजन की ओर इशारा करते हुए कहा कि सदन में बात करते हैं तो पहले तथ्यों को जांचना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया की बात बिना जाचेंसदन मेंरखने से सदन की गरिमा की क्षति होती है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इसमें इनका दोष नहीं देखता, इनकी पार्टी की बैकग्राउंड की वजह से इनसे गलती हुई।” तस्वीरें दिखाते हुए गृहमंत्री ने कहा, ”मेरे पास दो फोटोग्राफ निकले हैं। जवाहर लाल नेहरू टैगोर की उस कुर्सी पर बैठे हैं, ये रिकॉर्ड में है फोटोग्राफ, दूसरी एक तस्वीर है कि राजीव गांधी तो टैगोर के सोफे पर बैठकर आराम से चाय पी रहे हैं।”