Not crime but religion in India decides whether you will be jailed or not – Mehbooba Mufti: अपराध नहीं बल्कि भारत में धर्म तय करता है कि आपको जेल होगी या नहीं-महबूबा मुफ्ती

0
402

नई दिल्ली। उमर खालिद को पुलिस ने दिल्ली में इस वर्ष हुए दंगों के संबंध में गिरफ्तार किया है। उमर खालिद को गिरफ्तार किए जाने के बाद कुछ राजनीतिक नेताओं ने टिप्पणियां भी की। उनमें से जम्‍मू-कश्‍मीर की पूर्व मुख्‍यमंत्री महबूबा मुफ्ती भी थी। महबूबा मुफ्ती नेउमर की गिरफ्तारी पर कहा कि मुस्लिम होने के चलते खालिद की गिरफ्तारी हुई है। आरोप लगाते हुए उन्होंने कपिल मिश्रा और कोमल शर्मा का लिया कि वह बाहर खुले घूम रहे हैं जबकि उमर और सफूरा जेल में हैं। इस संदर्भ में महमबूबा का एक ट्वीट आया जिसमें उन्होंने लिखा कि भारत में किसी को जेल होगी या नहीं, यह अपराध नहीं बल्कि धर्म तय करता है। मुफ्ती के अलावा सुप्रीम कोर्ट ने वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने भी कहा कि यह शांतिपूर्ण कार्यकर्ताओं को फंसाने की साजिश है। महबूबा मुफ्ती के ट्वीट पर पलटवार करते हुए भाजपा के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने लिखा कि ”यह कोई संजोग नहीं है कि उमर और सफूरा जेल में हैं लेकिन कपिल और कोमल बाहर घूम रहे हैं।” महबूबा मुफ्ती जैसे लोग सिर्फ प्रासंगिक बने रहने की कोशिश कर रहे हैं। तथ्‍य ये है कि दिल्‍ली में दंगे पूरी तरह प्‍लान करके किए गए।”