पैरिस में चल रही ओलंपिक खेलों के दौरान हाकी खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाने के लिये जाना चाहते हैं पंजाब के मुख्यमंत्री
Punjab News (आज समाज)चंडीगढ़ : आम आदमी पार्टी, पंजाब के राज्य महासचिव और पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन हरचंद सिंह बरसट ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को केंद्र की भाजपा सरकार की तरफ से फ्रांस दौरे की मंजूरी न देने की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को पैरिस ओलंपिक में जाने की इजाजत न देकर जहां पंजाब के 3 करोड़ लोगों से धक्का किया है, वहीं लोगों की भावनाओं को भी आहत किया है, क्योंकि भारत देश की हाकी टीम में ज्यादातर खिलाड़ी पंजाब के हैं।
यह संविधानिक तौर पर चुने हुए व्यक्ति के मूल अधिकारों पर रोक लगाने के बराबर है। जबकि आम आदमी पार्टी के कार्यों को देखकर ही दिल्ली और पंजाब के लोगों ने आप को भारी बहुमत से सत्ता की कमान सौंपी है। बरसट ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाने से आप नेताओं को रोकना कोई नई बात नहीं है।
इससे पहले भी मोदी सरकार ने आप के राष्ट्रीय कनवीनर और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सिंगापुर दौरे पर जाने की मंजूरी नहीं दी थी, जो कि वहां की शिक्षण प्रणाली की स्टडी करने के लिये जाना चाहते थे। पैरिस ओलंपिक में देश की हाकी टीम की तरफ से जीत का दौर जारी है और हाकी टीम में ज्यादातर पंजाब के खिलाड़ी हैं, पर फिर भी भगवंत सिंह मान को हाकी टीम का मनोबल बढ़ाने के लिये पैरिस जाने से रोकना पंजाब से एक ओर भेदभाव को दर्शाता है, जबकि वह अपने खर्च पर पैरिस ओलंपिक में जाना चाहते हैं।
Chandigarh News: बाल विकास परियोजना अधिकारी डेराबस्सी ने पहली लोहड़ी के अवसर पर नवजात लड़कियों…
Chandigarh News: नगर परिषद की सेनेटरी विभाग की टीम द्वारा शुक्रवार को लोहगढ़ व बलटाना…
Chandigarh News: शहर में जगह-जगह लोगों द्वारा अवैध कब्जे किए हुएदेखे जा सकते हैं। जगह-जगह…
Chandigarh News: भबात क्षेत्र में पड़ती मन्नत इंकलेव 2 में लोगों की मांग पर नगर…
Chandigarh News: विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने वार्ड नंबर 17 विश्रांति एक्सटेंशन गाजीपुर रोड के…
Chandigarh News: उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय…