आज समाज डिजिटल, अंबाला:
Not A Single Teacher In 63 Schools: ट्विनसिटी यानी यमुनानगर के रादौर और छछरौली खंड में 33 प्राथमिक और मिडिल स्कूल में एक भी शिक्षक नहीं हैं। जबकि नूहं जैसे पिछड़ा माना जाने वाला जिले में 30 स्कूल बिना अध्यापक के चल रहे हैं। ऐसे में प्रदेश में शिक्षा के हालात क्या होंगे, इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। यहां ताज्जुब की बात ये भी है कि प्रदेश के शिक्षामंत्री यमुनानगर जिले से ही आते हैं।

स्कूलों में दाखिला प्रतिशत घटने के आसार Not A Single Teacher In 63 Schools

इन स्कूलों में एक, दो-दो दिन अन्य स्कूलों के शिक्षक अस्थायी तौर पर भेजे जाते हैं। इनकी आईडी स्थायी स्कूल की है, इसलिए यह बिना शिक्षकों वाले स्कूलों में बच्चों का दाखिला अपनी आईडी से नहीं कर सकते। इससे इन स्कूलों में दाखिला प्रतिशत घटने के आसार हैं। यदि बात करें पूरे प्रदेश की तो 63 स्कूलों में एक भी शिक्षक नहीं है। 40 स्कूल एक शिक्षक के सहारे चल रहे हैं। नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने के बावजूद इन स्कूलों में शिक्षक नहीं भेजे गए। इससे बच्चे दाखिला लेने से मुंह मोड़ रहे हैं।

माडल संस्कृति स्कूल में हिंदी भी अधर में Not A Single Teacher In 63 Schools

मॉडल संस्कृति स्कूलों में हिंदी माध्यम के दाखिले को लेकर शिक्षा निदेशालय ने अभी तक कोई पत्र जारी नहीं किया है। बीते सप्ताह शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने इन स्कूलों में दोनों माध्यम से पढ़ाई की बात कही थी लेकिन निदेशालय पत्र ही जारी नहीं कर रहा। इससे विद्यार्थियों और उनके बच्चों के सामने दुविधा की स्थिति है। शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 की अवहेलना कर 500 से 1000 प्रवेश फीस औ 200 से 500 मासिक फीस लागू करने का भी अभिभावक खुला विरोध कर रहे हैं।

सरकार के फरमान बन रहे मुसीबत Not A Single Teacher In 63 Schools

हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ का कहना है कि सरकार के नए-नए फरमान शिक्षकों के लिए मुसीबत बन गए हैं। शिक्षकों की कमी व बेतुके निदेर्शों से स्कूलों में नामांकन बढ़ने के बजाय कम होंगे। स्कूलों में ढांचागत सुविधाओं की कमी के साथ ही इंटरनेट नहीं है, शिक्षकों को प्रशिक्षण का भी अभाव है। 100 से अधिक खंड शिक्षा अधिकारी, 1,000 से अधिक प्राचार्य और मुख्याध्यापकों, 2500 से अधिक मौलिक मुख्य अध्यापकों की कमी है। नूहं में 9405 शिक्षकों के पद स्वीकृत हैं और 4150 कार्यरत हैं। सरकार स्कूलों में डाटा एंट्री आॅपरेटर मुहैया कराए। दाखिला एमआईएस से ही हों।

पद जल्द भरने का दावा करते हैं शिक्षामंत्री Not A Single Teacher In 63 Schools
kanwar pal gujjar

शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि खाली पदों को भरने की प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही आॅनलाइन तबादले भी किए जाएंगे। इससे स्कूलों में शिक्षकों की कमी काफी हद तक दूर हो जाएगी। बच्चों के दाखिलों को लेकर आ रही समस्याएं जल्द दूर कराएंगे। मॉडल संस्कृति स्कूलों में हिंदी माध्यम के दाखिला के लिए पत्र जारी नहीं करने पर अधिकारियों से जवाब मांगा जाएगा।

Also Read: 22 आईपीएस और 2 एचपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण एवं नियुक्ति

Also Read: 75,500 लीटर ‘नकली‘ डीजल व 6 लाख से अधिक नकदी बरामद

Connect With Us : Twitter Facebook