नई दिल्ली। महाराष्ट्र और हरियाणा में विधान सभा चुनावों की तैयारियां जोरों पर हैं। इसी संदर्भ में कांग्रेस के सांसद और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी महाराष्ट्र के यवतमाला में रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा जम्मू कश्मीर, अनुच्छेद 370 और कॉर्बेट पार्क की बात करेंगे लेकिन ये सरकार बेरोजगारी की बात नहीं करेगी। काम करने वालों की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी गई। उन्होंने मीडिया पर भी आरोप लगाया कि सही मुद्दे और सही चीज नहीं दिखाई जा रही है। किसान मजदूर और गरीबों की जेब से पैसा छीनकर अमीरों के हाथों में दिया गया लेकिन मीडिया में इसकी चर्चा के बजाय चांद और कॉर्बेट पार्क की बात हो रही। राहुल गांधी ने खास तौर पर जीएसटी और नोटबंदी पर निशाना साधा और कहा कि इससे एक व्यक्ति को भी फायदा नहीं हुआ। इस सरकार ने मनरेगा छीन लिया, खाने का अधिकार, आदिवासी कानून में बदलाव किया। केंद्र सरकार ने कहा था कि किसानों के कर्जा माफ होगा, हुआ क्या? ये सरकार हर किसी चीज को प्राइवेटाइज कर रही है। आपका ध्यान इधर उधर करना का काम कर रही है सही मुद्दों से सबका ध्यान भटका रही है। बता दें कि राहुल ने रविवार को महाराष्ट्र के चांदीवली और लातूर में जनसभा को संबोधित किया था और सोमवार को नूह में भी उन्होंने रैली की थी। नूह में राहुल ने कहा था कि अर्थव्यवस्था का सुधार करना है तो गरीब, मजदूर के जेब में पैसे डालना ही पड़ेगा। हरियाणा की अर्थव्यवस्था को पटरी पर कांग्रेस की सरकार ही ला सकती है।