श्रीनगर। भारत ने पिछले सत्तर सालों से चली आ रही धारा 370 जम्मू-कश्मीर से हटा दी गई। हालांकि इसके बाद से घाटी में हालात पर नियंत्रण रखने के लिए कफ्यू लगाया गया था। धारा 144 लागू की गई थी। लेकिन सोमवार को बकरीद के चलते इसमें सहूलियत दी गई। आज बकरीद की नमाज पढ़ी गई। जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव (योजना आयोग) रोहित कंसल ने मीडिया को जानकारी दी कि घाटी में कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है और काफी सुकून के साथ ईद मनाई गई है। उन्होंने सुरक्षा एजेंसियों द्वारा फायरिंग की खबरों का भी खंडन किया। जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव (योजना आयोग) रोहित कंसल ने दोहराते हुए कहा कि कई जगह मीडिया में सुरक्षाबलों द्वारा गोलीबारी करने की खबर चल रही है। कई जगह लोगों के मरने की खबर भी चल रही है लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। उन्होंने जोर देकर कहा कि इसे दोहराना चाहूंगा कि जम्मू-कश्मीर में कोई गोलीबारी की घटना नहीं हुई है। मैं आपको फिर से बता दूं कि सुरक्षाबलों की ओर से एक भी गोली नहीं चलाई गई है और न ही कोई मौत हुई है। जम्मू-कश्मीर के प्रिंसिपल सेक्रटरी रोहित कंसल ने यह भी कहा कि लोग घरों से निकल रहे और अपने रिश्तेदारों को ईद की बधाई देने जा रहे हैं। प्रतिबंधों में छूट दी जा रही है, लेकिन किसी को हालात खराब करने नहीं दिया जाएगा। हाइवे और एयरपोर्ट सामान्य रूप से काम रहे हैं, अगले हफ्ते हज से वापस आने वाले 11 हजार लोगों के स्वागत के लिए हम तैयार हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजी एसपी पाणि ने कहा कि प्रतिबंधों में छूट पर स्थानीय प्रशासन काम कर रहा है। राज्य में कोई भी प्रदर्शन की बड़ी घटना नहीं हुई है और न ही गोलीबारी हुई है। दो मामूली प्रदर्शन हुए है जिनमें दो लोग घायल हुए हैं। अन्यथा घाटी में हालात सामान्य हैं।