Not a single bullet fired in Kashmir after 370 withdrawal from Jammu and Kashmir: Amit Shah: जम्मू-कश्मीर से 370 हटने के बाद कश्मीर में नहीं चली एक भी गोली: अमित शाह

0
462

नई दिल्ली, एजेंसी। गृहमंत्री अमित शाह ने अखिल भारतीय प्रबंधन संघ (एआईएमए) के एक समारोह में कहा कि मोदी सरकार देश की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेगी। जम्मू-कश्मीर में केंद्र सरकार द्वारा आर्टिकल -370 को हटाए जाने के बाद वहां एक भी गोली नहीं चली। उन्होंने यह भी कहा कि पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 समाप्त करने के बाद से हालात शांतिपूर्ण हैं। वहां किसी की मौत नहीं हुई है। इस मौके पर अमित शाह ने एक बार फिर एनआरसी का मुद्दा उठाया और उन्होंने जोर देकर कहा कि हम अपने क्षेत्र में एक इंच भी घुसपैठ बर्दाश्त नहीं करेंगे। हम इससे मजबूती से निपटेंगे। हम अपने जवानों के खून की एक भी बूंद बेकार नहीं जाने देंगे। समग्र राष्ट्रीय सुरक्षा नीति नहीं अपनाने को लेकर पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि देश की विदेश नीति सामरिक नीति पर भारी थी।
शाह ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक और हवाई हमले के बाद से दुनिया का नजरिया बदला है और भारत की ताकत को वैश्विक स्तर पर पहचाना गया है। मोदी सरकार के निर्णायक फैसलों के संदर्भ में शाह ने कहा कि एयर स्ट्राइक की बात होती है तो सभी गर्व का अनुभव करते हैं लेकिन यह आसान फैसला नहीं था। क्योंकि ऐसे साहसिक निर्णय लेने से पहले कई चीजों पर विचार करना होता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के सवाल थे, क्या युद्ध छिड़ेगा। युद्ध हुआ तो क्या होगा। लेकिन सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक ने दुनिया में भारत के बारे में धारणा को बदल दिया। जम्मू-कश्मीर को मिले विशेष दर्जे को समाप्त किये जाने के फैसले का जिक्र करते हुए शाह ने कहा कि यह फैसला अखंड भारत की ओर महत्वपूर्ण कदम था। गृहमंत्री ने कहा कि 2014 में मोदी सरकार के सत्ता में आने से पहले हर जगह अव्यवस्था थी। सीमा पर कोई सुरक्षा नहीं थी। लोगों को बहुदलीय लोकतांत्रिक प्रणाली पर विश्वास नहीं था। उन्होंने कहा कि अगर आपको याद हो तो 2013 में हर जगह गहरी निराशा का माहौल था। हर मंत्री खुद को प्रधानमंत्री समझने लगा था, वहीं प्रधानमंत्री को कोई प्रधानमंत्री नहीं समझता था।