Norwegian woman ordered to leave the country immediately, involved in protest against CAA: नार्वे की महिला को तुरंत देश छोड़ने का आदेश, सीएए के खिलाफ प्रदर्शन में थी शामिल

0
229

एजेंसी,कोच्चि। नॉर्वे की महिला जाने मेट जोहानसन (71) को तुरंत देश छोड़ने के आदेश दिए गए हैं। महिला ने फेसबुक पोस्ट में कहा था आव्रजन अधिकरण के ब्यूरो ने उसे तत्काल देश छोड़ कर जाने के निर्देश दिए हैं। इस महिला को कोच्चि में संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में हुए प्रदर्शन में शामिल हुई थी। उसे वीजा नियमों का उल्लंघन करने के लिए भारत छोड़ने के लिए कहा गया है। यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी । विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) के अधिकारी अनूप कृष्णन ने कहा,’हमारी जांच में पाया गया कि उन्होंने वीजा नियमों का उल्लंघन किया है और इसलिए उन्हें जाने के लिए कहा गया।’ एफआरआरओ केन्द्रीय गृह मंत्रालय के अंतर्गत आता है। एफआरआरओ ने कहा था कि सोशल मीडिया के जरिए यह बात सामने आई कि नॉर्वे की एक महिला के 23 दिसंबर को नए कानून के विरोध में प्रदर्शन में कथिततौर पर हिस्सा लिया था और इसके बाद से हम इस मामले की जांच कर रहे हैं। महिला पर्यटन वीजा पर आई थी और शहर में 23 दिसंबर को हुए प्रदर्शन में शामिल होने के बाद से अधिकारियों की नजर में थी।

  • TAGS
  • No tags found for this post.