पालम-बिजवासन के बीच ट्रैफिक ब्लॉक को लेकर महेंद्रगढ़ में रहेगा रेलवे यातायात प्रभावित

0
170
North Western Railway traffic will be affected due to traffic block between Palam-Bijwasan
North Western Railway traffic will be affected due to traffic block between Palam-Bijwasan

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
पालम-बिजवासन के बीच ट्रैफिक ब्लॉक को लेकर उत्तर पश्चिमी रेलवे यातायात प्रभावित रहेगा। इस कारण से कुछ रेल सेवाएं रद्द की गई है तो कुछ के समय में आंशिक बदलाव किया गया है।

इस बारे में जानकारी देते हुए दैनिक रेलयात्री महासंघ के अध्यक्ष रामनिवास पाटोदा ने बताया कि दिल्ली-हिसार गाड़ी संख्या 04351 जो 17 अप्रैल को रद्द रहेगी तथा गाड़ी संख्या 04352 हिसार दिल्ली 18 अप्रैल को रद्द रहेगी। इसके अलावा गाड़ी संख्या 04367-68 रेवाड़ी- हिसार, हिसार- रेवाड़ी 17 अपैल को रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 22471 बीकानेर से दिल्ली सराय रोहिल्ला जो महेंद्रगढ़ से दोपहर 2.35 दिल्ली को जाने वाली एक्सप्रैस अपने निर्धारित समय से 16 और 18 अप्रैल को तीन घंटे लेट जाएगी। तितक ब्रिज से श्री गंगानगर वाया महेंद्रगढ़ रेलगाड़ी संख्या 14728 जो 16 और 18 अप्रैल को 45 मिनट लेट आएगी।

यह भी पढ़ें : पुलिस अकादमी मधुबन में पुलिसकर्मियो के लिए किया गया क्षमता निर्माण कार्यक्रम का आयोजन

यह भी पढ़ें : कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने किया सतनाली अनाज मंडी का दौरा

Connect With Us: Twitter Facebook