North Weather: केदारनाथ में सीजन की पहली बर्फबारी, झूमे श्रद्धालु, मनाली-लेह मार्ग बंद

0
207
North Weather
केदारनाथ में सीजन की पहली बर्फबारी, झूमे श्रद्धालु, मनाली-लेह मार्ग बंद

Aaj Samaj (आज समाज), North Weather, देहरादून/शिमला: हिमाचल प्रदेश के बाद उत्तराखंड में भी मौसम ने करवट ली है और इस दौरान केदरानाथ में नवरात्रि के पहले दिन रविवार को सीजन की पहली बर्फबारी हुई। नवरात्रि की शुरुआत के चलते केदारधाम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे और इस मौके पर पहली बर्फबारी देखकर वे झूम उठे। बता दें कि केदारनाथ में मौसम पिछले कई दिन से यहां खराब हो रहा था। एक वीडियो में श्रद्धालु बर्फबारी के बीच बाबा केदार के दर्शन के लिए पहुंचते दिख रहे हैं।

कुल्लू, चंबा और लाहौल-स्पीति में बढ़ी ठंड

हिमाचल में पहले भी पर्वतीय क्षेत्रों में हिमपात व बारिश हो चुकी है और शनिवार व रविवार को कुल्लू, चंबा और लाहौल-स्पीति आदि क्षेत्रों में फिर बर्फबारी हुई जिससे ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार चंबा जिले में शनिवार रात को भारी बारिश और हल्की बर्फबारी हुई। कबायली क्षेत्र भरमौर-पांगी की ऊपरी चोटियों समेत बैरागढ़-किलाड़ वाया साच पास मार्ग पर 20 से 30 इंच तक ताजा बर्फबारी दर्ज की गई है। वहीं, जिले के निचले क्षेत्रों में होने वाली बड़ी बारिश के बाद ठंड बढ़ी है।

दारचा से सरचू के बीच नेशनल हाईवे तीन बंद

लाहौल-स्पीति व कुल्लू की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी के अलावा निचले क्षेत्रों में बारिश हुई है। नेशनल हाईवे तीन मनाली-लेह बर्फबारी के चलते दारचा से सरचू के बीच बंद हो गया है। पुलिस ने शिकुंला में बर्फबारी के चलते फंसे नौ मजदूरों को रेस्क्यू किया है। ये मजदूर रात को बर्फबारी में फंस गए थे।

हिमाचल : बर्फबारी व बारिश का आरेंज अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने हिमाचल के कई क्षेत्रों में सोमवार के लिए भारी बारिश और बर्फबारी का आरेंज अलर्ट जारी किया है। 17 अक्टूबर तक प्रदेश में मौसम खराब रहने का अनुमान है। सोमवार को चंबा, कुल्लू, कांगड़ा और लाहौल-स्पीति के कई क्षेत्रों में आॅरेंज अलर्ट का असर रहेगा। इस दौरान इन जिलों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और अन्य क्षेत्रों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। शेष जिलों के लिए इस दौरान येलो अलर्ट जारी हुआ है।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.