North Korea won’t give Donald Trump another summit: उत्तर कोरिया डोनाल्ड ट्रंप को एक और शिखर सम्मेलन का मौका नहीं देगा

0
215

सियोल। उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के साथ एक और शिखर बैठक की संकेत देने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट किया था कि करार को पूरा करने के लिये तेजी से कार्रवाई करेंह्व और दोनों के बीच एक और शिखर सम्मेलन के संकेत देते हुए लिखा था सी यू सून (जल्द मिलेंगे)। इसके जवाब में उत्तर कोरिया ने सोमवार (18 नवंबर) को कहा कि वह अमेरिका को डींग हांकने देने के लिये तब तक एक और मौका देने का इच्छुक नहीं है जबतक उसे इसके बदले में कुछ ठोस नहीं दिया जाता। विदेश मंत्रालय के सलाहकार किम काई ग्वान का सोमवार को दिया गया बयान अमेरिकी रियायत के लिये उत्तर कोरिया की तरफ से किया गया नया आह्वान है। उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने ट्रंप प्रशासन को इस साल के अंत तक परमाणु कूटनीति को उबारने के लिए कोई परस्पर स्वीकार्य शर्त रखने की समय सीमा दी थी।