सियोल। उत्तर कोरिया द्वारा यह कहे जाने के एक दिन बाद कि उसने अपने लंबे दूरी के रॉकेट प्रक्षेपण स्थल से एक ”बहुत महत्वपूर्ण” परीक्षण किया है, ऐसी अटकलें हैं कि इसमें अंतरिक्ष प्रक्षेपण यान या लंबी दूरी की मिसाइल के लिए एक नया इंजन शामिल है। यह चाहे जो भी हो उत्तर कोरिया की इस घोषणा से यह संकेत मिलता है कि यदि अमेरिका गतिरोध में फंसी परमाणु वार्ता के लिए छूट नहीं देता है, तो वह उसे उकसाने के लिए कुछ करने की तैयारी कर रहा है। उत्तर कोरिया ने यह परीक्षण ऐसे समय में किया है, जब परमाणु वार्ता को बचाने के लिए कम्युनिस्ट देश द्वारा तय एक वर्ष की समयसीमा नजदीक आ रही है। उत्तर कोरिया के ‘एकेडमी आफ नेशनल डिफेंस साइंस के अनुसार परीक्षण शनिवार को उत्तर पश्चिम स्थित उसके सोहाय सैटेलाइट लांचिंग ग्राउंड से किया गया जहां उत्तर कोरिया ने हाल के वर्षों में प्रतिबंधित उपग्रहों का प्रक्षेपण और मिसाइल इंजन परीक्षण किये हैं।
उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने पिछले वर्ष जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन से मुलाकात की थी तब उन्होंने परमाणु निरस्त्रीकरण के कदमों के तहत इस स्थल को नष्ट करने का वादा किया था। सप्ताहांत में उत्तर कोरिया से किसी राकेट या हथियार के प्रक्षेपण का पता नहीं चला। कई विदेशी विशेषज्ञों का अनुमान है कि उत्तर कोरिया ने एक नये हाई..थ्रस्ट इंजन का परीक्षण किया जो बड़े और अधिक शक्तिशाली रॉकेट के प्रक्षेपण के लिए जरूरी है।