Weather Update Today : जल्द बदलेगा उत्तर भारत का मौसम, नवंबर लाएगा ठंड

0
47
Weather Update Today : जल्द बदलेगा उत्तर भारत का मौसम, नवंबर लाएगा ठंड
Weather Update Today : जल्द बदलेगा उत्तर भारत का मौसम, नवंबर लाएगा ठंड

पहाड़ी चोटियों पर बर्फबारी की संभावना

Weather Update Today (आज समाज), नई दिल्ली : अक्टूबर खत्म होने को है लेकिन फिर भी राष्टÑीय राजधानी सहित समस्त उत्तर भारत में पारा कम होने का नाम नहीं ले रहा। दिन में तेज धूप होने के चलते अभी भी गर्मी का अहसास हो रहा है। दूसरी तरफ रातें कुछ हद तक ठंडी होने लगी हैं। लेकिन अब जल्द ही दिन की गर्मी भी कम हो जाएगी। मौसम विभाग के अनुसार दिवाली के बाद और नवंबर के पहले सप्ताह में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना बन रही है। जिससे सर्दी का आगमन होने की संभावना है।

चोटियों पर हिमपात से बढ़ेगी सर्दी

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से जारी पूवार्नुमान में कहा गया है कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने पर मौसम बदल सकता है। पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड के पहाड़ी हिस्सों का मौसम सर्द बना हुआ है। बागेश्वर, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जैसे पर्वतीय जिलों की ऊंची चोटियों पर बारिश और बर्फबारी के बाद ठंडक बढ़ गई है। दिवाली के बाद से उत्तराखंड में सर्दी का प्रकोप बढ़ने लगेगा।

चक्रवाती तुफान के चलते कुछ राज्य बारिश से बेहाल

देश के कुछ हिस्सों में चक्रवाती तूफान दाना के कारण भारी बारिश हुई। तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल तथा ओडिशा के अलग-अलग हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश हुई। यहां 120 मिमी तक बारिश रिकॉर्ड की गई। चक्रवाती प्रसार के कारण केरल के तटीय क्षेत्रों तथा लक्षद्वीप के इलाकों में 35 से 45 किमी प्रति घंटे की गति से चलने वाली तूफानी हवाओं के और तेज होकर 55 किमी प्रति घंटे की गति तक पहुंचने की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग ने मछुआरों को इन इलाकों में न जाने की सलाह दी है।

ये भी पढ़ें : Punjab Bypoll 2024 Update : विस उपचुनाव में गिद्दड़बाहा बनी हॉट सीट

ये भी पढ़ें : Delhi Crime : आतंकी बलजीत सिंह दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार