Weather: हिमाचल व उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी, शिमला, दिल्ली सहित कई जगह बारिश

0
263
North India Weather Update
हिमाचल व उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी, शिमला, दिल्ली सहित कई जगह बारिश

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली, (North India Weather Update): उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से लेकर हरियाणा-पंजाब में अधिकतर जगह आज अलसुबह व कल तेज हवाओं के साथ बारिश हुई है।

शिमला व हिमाचल के अन्य इलाकों के साथ उत्तराखंड के भी अधिकतर निचले इलाकों में तेज हवाओं के बाद हुई बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। जम्मू-कश्मीर में भी अगले 48 घंटों के बारिश भी व बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, 1 मार्च से 2 मार्च तक जम्मू-कश्मीर के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बर्फबारी/बारिश हो सकती है।

  • जम्मू-कश्मीर में भी  बारिश और बर्फबारी की संभावना
  • दिल्ली में गर्मी ने 72 साल में बनाया तीसरी बार रिकॉर्ड

अटल टनल से वाहनों की आवाजाही बंद, आज भी अलर्ट

लाहौल घाटी व कुल्लू के ऊंचाई वाले इलाके बर्फ से फिर सफेद हो गए हैं। ताजा बर्फबारी के कारण अटल टनल से वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। आसपास के कई इलाकों में रोड बंद हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से आज भी प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश व बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया गया है। कल तक कुछ भागों में अंधड़ व प्रदेश के कई भागों में 5 मार्च तक मौसम खराब रहने के आसार हैं।

ये भी पढ़ें : Delhi News: सुप्रीम कोर्ट में याचिका खारिज होने के बाद मनीष सिसोदिया व सत्येंद्र जैन का इस्तीफा, केजरीवाल ने किया मंजूर

उत्तराखंड : पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, फिर बारिश व बर्फबारी का येलो अलर्ट

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से उत्तराखंड के कई इलाकों एक बार फिर कल बारिश हुई। वहीं, राज्य में 3500 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम विभाग ने फिर बारिश व बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक अगले 24 घंटे में देहरादून, चमोली, उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर व पिथौरागढ़ में बारिश के साथ ही बिजली गिरने और कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी संभावना है।

दिल्ली में तेज हवाएं चलीं व हल्की बूंदाबांदी हुई

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अलसुबह व कल रात तेज हवाएं चलीं व हल्की बूंदाबांदी हुई। सुबह तड़के गाजियाबाद और हापुड़ में हल्की बारिश भी हुई। इस दौरान तेज हवाओं ने भी सर्दी का एहसास कराया। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर-पश्चिम दिल्ली, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली और दिल्ली-एनसीआर के आसपास के इलाकों में फिश्र हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। गर्मी ने 72 साल में तीसरी बार रिकॉर्ड बनाया। 1951 से 2023 तक फरवरी का महीना तीसरा बार सबसे गर्म रहा।

यूपी के ज्यादातर जिलों में मौसम में बदलाव का नहीं अनुमान

यूपी के ज्यादातर जिलों में मौसम में बदलाव की कोई उम्मीद नहीं है।बिहार में अगले पांच दिनों के दौरान तापमान में बदलाव की स्थिति बनी रहेगी। पश्चिमी हवाओं के कारण बिहार का न्यूनतम तापमान 15 से 17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

ये भी पढ़ें : Weather Report: गर्मी ने छुड़ाए पसीने, 146 साल बाद फरवरी सबसे गर्म, राहत के नहीं आसार

Connect With Us: TwitterFacebook