North India Weather: उत्तर भारत में बढ़ेगी गर्मी, यूपी के पूर्वांचल के लिए हीटवेव का अलर्ट

0
226
North India Weather
उत्तर भारत में बढ़ेगी गर्मी, यूपी के पूर्वांचल के लिए हीटवेव का अलर्ट

Aaj Samaj (आज समाज), North India Weather, नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के साथ ही हरियाणा-पंजाब और पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में कुछ दिन तक धूप खिलने से तापमान बढ़ने की संभावना है। वहीं उत्तर प्रदेश में भी भीषण गर्मी का अनुमान है और राज्य के पूर्वांचल क्षेत्र के 10 जिलों के लिए तो मौसम विभाग ने हीटवेट का अलर्ट जारी किया है। यहां गर्म हवा के थपेड़े सबसे ज्यादा परेशान करेंगे। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक दिल्ली में अगले छह दिन में तापमान के छह डिग्री तक बढ़ने का अनुमान है।

दिल्ली में बुधवार तक अधिकतम तापमान 40 डिग्री

अधिकारियों ने बताया कि लगभग 10 दिन से तेज हवाओं और बारिश के चलते दिल्ली के मौसम में नमी बनी हुई है। उन्होंने बताया कि राजधानी में बुधवार तक अधिकतम तापमान 40 डिग्री पर पहुंच सकता है और शुक्रवार तक यह 42 का आंकड़ा पार कर सकता है। संभावना जताई गई है कि 15 जून के बाद फिर मौसम में बदलाव आ सकता है, क्योंकि 18 जून से मानसून आने की उम्मीद है। पंजाब में 6 जून तक मौसम साफ रहने की संभावना है। मौसम बदलते ही राज्य में अधिकतम तापमान में 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी हुई है और तापमान में 3 से 4 और डिग्री तक की अभी बढ़ोतरी हो सकती है। शनिवार को सूबे का अधिकतम औसत तापमान 35 डिग्री पार दर्ज किया गया है।

राजस्थान में बारिश के कारण 3 लोगों की मौत

राजस्थान में उत्तर-पश्चिम जिलों के अलावा दक्षिण-पूर्वी जिलों में कई जगह तेज अंधड़ आया और भारी बारिश हुई। जोधपुर और उदयपुर के आसपास के इलाकों में भी शनिवार को बारिश हुई व ओले गिरे। अजमेर में आंधी-बारिश से एक घर की दीवार ढह गई और मलबे में दबने से मां और दो बेटों की मौत हो गई। मध्यप्रदेश में पश्चिम विक्षोभ के चलते बारिश व तेज आंधी का दौर जारी रहने की संभावना है। राज्य में कई जगह शनिवार को बारिश हुई।

हिमाचल में सात जून को फिर एक्टिव होगा पश्चिमी विक्षोभ

हिमाचल प्रदेश में शनिवार व रविवार को धूप खिली और इससे तापमान बढ़ा और लोगों को ठंड से राहत मिली। हिमाचल में काफी दिन पश्चिम विक्षोभ सक्रिय रहने के बाद अब यह कमजोर पड़ा है। प्रदेश मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने कहा है कि हिमाचल में पश्चिमी विक्षोभ अभी 3 दिन और कमजोर रहेगा। उन्होंने बताया कि छह जून तक राज्य में मौसम इसी तरह साफ रहेगा। सात जून को फिर नया पश्चिमी विक्षोभ दस्तक दे रहा है और इसके प्रभाव से उस दिन प्रदेश में बारिश का अनुमान है।

यह भी पढ़ें :  Odisha Train Accident Updates: तीन ट्रेनों के बीच टक्कर में मृतक संख्या 288, 747 घायल, घायलों से मिले पीएम मोदी

यह भी पढ़ें : Railway Minister Ashwini Vaishnav: ओडिशा ट्रेन हादसे का कारण इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव, होगी कड़ी कार्रवाई

यह भी पढ़ें :  Miyazaki Mango: पश्चिम बंगाल के बीरभूम में उगाया दुनिया का सबसे महंगा आम, कीमत सुनकर हो जाएंगे हैरान

Connect With Us: Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.