Aaj Samaj (आज समाज), North India Weather Forecast, नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों के अलावा हरियाणा में कई जगहों पर आज सुबह बारिश होने से गर्मी व उमस से लोगों को राहत मिली है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार दिल्ली में आज दिन भर बादल छाए रहेंगे और शहर के कई इलाकों में 40 किमी/घंटे तक की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। हरियाणा, उत्तर प्रदेश व राजस्थान में भी कई स्थानों पर आज ऐसा ही मौसम रहने के आसार हैं। वहीं हिमालयी क्षेत्र में ताजा पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी वर्षा के आसार बन रहे हैं।
दिल्ली की हवा में सुधार
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक गुरुवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 75 रहा। इस स्तर हवा संतोषजनक श्रेणी की है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों वायु गुणवत्ता का स्तर इसी के आसपास बना रहेगा। आईएमडी और सीपीसीबी के मुताबिक, जुलाई में भारी बारिश ने दिल्ली को पांच साल में इस माह की सबसे अच्छी वायु गुणवत्ता दी, जबकि औसत अधिकतम तापमान भी 2016 के बाद से अपने सबसे निचले स्तर पर गिर गया।
उत्तराखंड : भारी से बहुत भारी वर्षा को लेकर आरेंज अलर्ट
वहीं हिमालयी क्षेत्र में ताजा पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण अगले दो दिन उत्तराखंड के देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर में भारी से बहुत भारी वर्षा को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारों का दौर जारी रहने के आसार हैं। राज्य मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार राज्य के पांच जिलों में भारी वर्षा का आरेंज अलर्ट जारी है। उनका कहना है उत्तर भारत में मानसून सक्रिय है।
गौरीकुंड में भूस्खलन दो दुकानें और एक खोखा बहा, 12 लोग लापता
गौरीकुंड डाट पुलिया के पास भारी बारिश व भूस्खलन से दो दुकानें और एक खोखा बहने की सूचना है। सेक्टर अधिकारी गौरीकुंड के अलावा एनडीआरफ एसडीआरएफ मौके पर हैं। सेक्टर अधिकारी गौरीकुंड ने बताया इसके बाद वहां से 12 लोग लापता होने की सूचना मिली हैं। लगातार बारिश होने से फिलहाल सर्च व रेस्क्यू कार्य को रोका गया है तथा सभी टीमें मौके पर उपस्थित हैं।
हिमाचल : सात अगस्त तक 10 जिलों में आरेंज अलर्ट जारी
हिमाचल प्रदेश मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने सात अगस्त तक प्रदेश के 10 जिलों-चंबा, कांगड़ा, शिमला, कुल्लू, मंडी, बिलासपुर, हमीरपुर, सोलन, सिरमौर और ऊना के लिए भारी बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया है। किसी भी तरह की प्राकृतिक आपदा से बचने के लिए लोगों को नदी नालों और भू-स्खलन संभावित क्षेत्रों में न जाने की सलाह दी गई है। बिहार में मॉनसून की सक्रियता पहले से काफी बेहतर है, जिसके चलते राज्य के कई जिलों में बारिश देखने को मिल रही है। वहीं, पटना मौसम विभाग ने 5 अगस्त तक कई जिलों में भारी या अधिक भारी वर्षा होने की संभावना जताई है। यूपी की राजधानी लखनऊ के अलावा राज्य के कई इलाकों में । सप्ताह के अंत तक भारी बारिश होने का अनुमान है।
उत्तरी व दक्षिण हरियाणा में आज बारिश के आसार
मानसून ट्रफ का पश्चिमी छोर दक्षिण की ओर स्थानांतरित होने की संभावना है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार इसके प्रभाव से चार और पांच अगस्त को उत्तरी हरियाणा में कुछ जगह और दक्षिण हरियाणा में बारिश होने की संभावना है। गुरुग्राम के लिए भी पांच अगस्त को भारी वर्षा और गरज-चमक का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें :
- Gyanvapi Survey: कड़ी सुरक्षा के बीच ज्ञानवापी परिसर का एएसआई सर्वे शुरू
- Monsoon Mayhem: हिमाचल में मानसून के दौरान 199 लोगों की मौत, 31 लापता
- Nuh Violence Updation: नूंह व पानीपत में फिर हमले, आज जुमे की नमाज, पुलिस अलर्ट
Connect With Us: Twitter Facebook