North India Weather : 21 से 25 जनवरी तक होगी बारिश व ओलावृष्टि

0
413
North India Weather

आज समाज डिजिटल, North India Weather : राजधानी दिल्ली (Delhi Weather) समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में पिछले कई दिनों से शीत लहर चल रही है। कड़ाके की सर्दी ने सितम ढहाया हुआ है। हाड़ कंपा देने वाली ठंड ने सभी का जीवन अस्त-व्यस्त किया हुआ है। लेकिन इसी बीच मौसम विभाग का कहना है कि 21 से 25 जनवरी तक पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय होने जा रहा है। (Delhi Rain Alert) इससे पूरे उत्तर भारत समेत पंजाब और हरियाणा में शीतलहर के साथ ओलावृष्टि के आसार बने हुए हैं। (Delhi Weather)

मौसम विभाग के मुताबिक, दो वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय होने वाले हैं। पहला वेस्टर्न डिस्टर्बेंस 18 जनवरी की रात को सक्रिय हो जाएगा, जिससे कल, 19 जनवरी को दिल्ली के तापमान में बढ़त के साथ हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, दूसरा वेस्टर्न डिस्टर्बेंस 21 जनवरी से 25 जनवरी तक रहेगा। जिसका व्यापक असर देखा जा सकता है। (Delhi rain forecast)

50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवा

इसके अलावा दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अभी अनुमान जताया जा रहा है। 23-24 जनवरी को मौसमी गतिविधियां चरम पर रह सकती हैं। इसके साथ ही पश्चिमी विक्षोभ का असर 25 जनवरी तक जारी रह सकता है।

दिल्ली में इस सर्दी के मौसम में अब तक कोई बारिश दर्ज नहीं की गई है। मौसम विभाग ने इसके लिए नवंबर और दिसंबर में मजबूत पश्चिमी विक्षोभ की कमी को जिम्मेदार ठहराया है। वहीं, पिछले साल, जनवरी में शहर में 82।2 मिमी बारिश दर्ज की गई थी, जो 1901 के बाद से इस महीने में सबसे अधिक है। दिल्ली में इसी सप्ताह साल की पहली बारिश होने की संभावना है।

कल हिसार में तापमान शून्य से भी रहा कम (Tomorrow Weather )

इसमें कोई शक नहीं कि हरियाणा के कई जिलों में इन दिनों दोपहर धूप खिल रही है लेकिन रात को तापमान शून्य से भी नीचे चला जाता है। हिसार, बठिंडा, फरीदकोट में मंगलवार को न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया है। सुबह फसलों पर भी घना कोहरा छाया मिलता है। इतना ही नहीं कई जगहों पर तो बर्फ की परत भी बिछी नजर आती है। मौसम विभाग ने 21 से 25 जनवरी तक कई इलाकों में हल्की से तेज बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।

ये भी पढ़ें : Assembly Election 2023 Date : त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड विधानसभा चुनाव की तरीखों का ऐलान आज

ये भी पढ़ें : बुढ़ापा पेंशन होगी 3000 रुपए प्रति माह, आम बजट से पहले सरकार बना रही प्लान

ये भी पढ़ें : ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का हिमाचल में भव्य स्वागत

ये भी पढ़ें : U19 Womens World Cup का आज से आगाज, कहां देखें लाइव प्रसारण, किस टीम का कब और किसके है मैच, जानिए पूरा शेड्यूल

Connect With Us: Twitter Facebook