North India Fog: कोहरे की चपेट में पूरा उत्तर भारत, हवाई, रेलवे व सड़क यातायात बुरी तरह बाधित

0
249
North India Fog 

Aaj Samaj (आज समाज), North India Fog, नई दिल्ली: घने कोहरे ने पूरे उत्तर भारत को आज सुबह से अपने आगोश में ले लिया है और कई जगह हालात इस कदर हैं कि 10 मीटर भी विजिबिलिटी भी नहीं है। हवाई, रेलवे व सड़क यातायात बुरी तरह बाधित हो गया है। वाहन सड़कों पर रेंगते हुए चल रहे हैं। दिल्ली-एनसीआर में अलसुबह से ठंड के साथ हल्का कोहरा वहीं हरियाणा के अंबाला सहित अधिकतर जिलों मेें सुबह से अब तक घना कोहरा छाया हुआ है।मौसम विभाग ने दो दिन और घने कोहरे की चेतावनी दी है।

  • पंजाब में बठिंडा, हरियणा में रोहतक सबसे ठंडा
  • दो दिन और दी गई घना कोहरा रहने की चेतावनी
  • सड़क हादसों में 5 राज्यों में कल 19 लोगों की मौत

सोमवार को 10 से ज्यादा राज्यों में कोहरे ने थामी रफ्तार

पिछले कल यानी सोमवार को दिल्ली और कश्मीर से लेकर सुदूर दक्षिण के तेलंगाना और दक्षिण पूर्व के ओडिशा तक 11 राज्यों में कोहरे के कारण रफ्तार थम गई। इस दौरान दृश्यता स्तर भी काफी कम रहा और परिणास्वरूप सड़क, रेल व हवाई यातायात कल भी बुरी तरह प्रभावित रहा। दिल्ली से आठ उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा। तेलंगाना, हरियाणा, पंजाब, यूपी व राजस्थान में सड़क हादसों में 19 लोगों की मौत हो गई।

जम्मू-कश्मीर : कई जगह तापमान शून्य से नीचे, पहलगाम सबसे ठंडा

जम्मू-कश्मीर में घने कोहरे और ठंड की दोहरी मार पड़ी है। कई जगहों पर पारा शून्य से नीचे चला गया। बर्फबारी से श्रीनगर समेत प्रमुख स्थानों पर पारा शून्य से नीचे रहा। माइनस 4.3 डिग्री के साथ पहलगाम सबसे ठंडा रहा। श्रीनगर में सोमवार सुबह दृश्यता 100 मीटर से कम रही। पंजाब के बठिंडा में घने कोहरे और भीषण ठंड के चलते जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। यहां का न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री दर्ज किया गया। पंजाब में सड़क हादसे में दो लोगों की  मौत हो गई। हरियाणा के रोहतक में 6.4 डिग्री और नारनौल, फतेहाबाद व सिरसा में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से कम दर्ज किया गया। कोहरे के चलते हरियाणा में पांच हादसों में तीन लोगों की की मौत हो गई और 30 घायल हो गए। राजस्थान में हुए सड़क हादसे में तीन व तेलंगाना में नौ लोगों की मौत हो गई।

दिल्ली : एयरपोर्ट पर दृश्यता स्तर शून्य

दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आज सुबह 8:30 बजे दृश्यता शून्य रही। फिर स्थिति कुछ सुधरी और दृश्यता 125 से 175 मीटर तक बढ़ी। इससे कई उड़ानों में देरी हुई। सात उड़ानों को जयपुर और एक को अहमदाबाद भेजा गया। दिल्ली एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों को फ्लाइट पकड़ने के लिए निकलने से पहले संशोधित समय-सारिणी का पता करने की सलाह दी है। एनसीआर में भी दृश्यता 500 मीटर से कम ही रही।

20 से अधिक ट्रेनों का परिचालन बाधित

हैदराबाद हवाईअड्डे पर भी खराब मौसम के कारण मुंबई और बेंगलूरू से आने वाली विस्तारा की दो उड़ानों को वापस भेज दिया गया। 20 से अधिक ट्रेनों का परिचालन भी बाधित हुआ है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक साल के आखिरी दिन मौसम में बदलाव से यूपी, पंजाब, हरियाणा , राजस्थान, मध्य प्रदेश व तमिलनाडु में बारिश हो सकती है।

आगरा, प्रयागराज, ग्वालियर में दृश्यता शून्य
आगरा, प्रयागराज और ग्वालियर में घने कोहरे के कारण सुबह आठ बजे दृश्यता शून्य दर्ज की गई। वहीं, सुबह पांच बजे वाराणसी में 200 मीटर, लखनऊ, सतना, पटना और नागपुर में भी दृश्यता 500 मीटर दर्ज की गई।

उत्तर प्रदेश : तीन जगह 29 वाहन टकराए, 44 लोग घायल, 2 मरे

कोहरे की वजह से उत्तर प्रदेश के हापुड़ में राष्ट्रीय राजमार्ग पर 18 वाहन आपस में टकरा गए और इनमें कई क्षतिग्रस्त हो गए। एक व्यक्ति जख्मी हुआ है। हाथरस में भी आठ वाहनों की टक्कर में 28 लोग घायल हुए हैं। झांसी में तीन वाहनों की भिड़ंत हुई। टूरिस्ट बस की ट्रक से टक्कर में दो की जान चली गई और 15 घायल हैं। वाराणसी, आगरा, लखनऊ व प्रयागराज आदि जिलों में घने कोहरे के कारण सुबह आठ बजे दृश्यता शून्य दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें: 

Connect With Us: Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.