North India Cloud Burst: उत्तर भारत के पहाड़ों में 8 दिन तक भारी बारिश के साथ बादल फटने की घटनाओं की आशंका

0
135
North India Cloud Burst उत्तर भारत के पहाड़ों में 8 दिन तक भारी बारिश के साथ बादल फटने की घटनाओं की आशंका
North India Cloud Burst : उत्तर भारत के पहाड़ों में 8 दिन तक भारी बारिश के साथ बादल फटने की घटनाओं की आशंका

North India Cloud Burst Possibility, (आज समाज), नई दिल्ली:हिमाचल प्रदेश में शुरू हुुई बादल फटने की घटनाएं उत्तराखंड के बाद अब जम्मू कश्मीर तक पहुंच गई हैं। बीते 24 घंटों में तीनों राज्यों में लगभग आधा दर्जन से ज्यादा जगह क्लाउड बर्स्ट यानी बादल फटने की की घटनाएं सामने आ चुकी हैं और मौसम विभाग का कहना है कि जिस तरीके की परिस्थितिययां बनी हुई हैं, उससे अगले 8 दिन तक उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में अलग-अलग जगह पर न केवल भारी बारिश का अनुमान है, बल्कि कई इलाकों में इस दौरान फिर क्लाउड बर्स्ट जैसी घटनाएं सामने आ सकती हैं।

सरकारें स्थिति पर रख रही नजर

केंद्र सरकार और राज्य सरकार इस तरीके की घटनाओं को लेकर आपसी समन्वय के साथ सुरक्षा इंतजामों पर पूरी तरीके से मुस्तैद है। 48 घंटे में हिमाचल के अलग-अलग हिस्सों में करीब 6 जगह बादल फटने की सूचनाएं हैं। उत्तराखंड और जम्मू के पंपोर इलाके में भी बादल फटे हैं। ऐसी परिस्थितियों से निपटने के लिए संबंधित राज्यों के साथ-साथ एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन को भी केंद्र की ओर से अवगत करा दिया गया है।

पश्चिमी हिमालय में बना है कम दबाव का क्षेत्र

मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर भारत के पश्चिमी हिमालय में कम दबाव का क्षेत्र लगातार बना हुआ है, जिसके चलते क्लाउड बर्स्ट जैसी घटनाएं बढ़ रही हैं। मौसम वैज्ञानिक डॉ अखिलेश चंद्र ने बताया है कि उत्तर भारत के पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में जिस तरीके का दबाव क्षेत्र बना हुआ है, वह अभी तकरीबन 8 दिन तक वैसा ही रहेगा।

लगातार साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी बन रहा

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर भारत  कुछ हिस्से में लगातार साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी बन रहा है। ऐसी परिस्थितियों में लगातार तेज बारिश और क्लाउड बर्स्ट जैसी घटनाएं आगे भी हो सकती हैं। 8 अगस्त तक पंजाब, हरियाणा, हिमाचल,  जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड और दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में लगातार तेज बारिश होती रहेगी। इसके चलते पहाड़ी इलाकों पर बादल फटने से लेकर लैंडस्लाइडिंग जैसी घटनाएं भी हो सकती हैं। मौसम विभाग ने इसके लिए उत्तराखंड हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर के संबंधित महत्वपूर्ण महकमों को भी अलर्ट कर दिया है। वैज्ञानिकों का मानना है कि उत्तराखंड के भी कुछ हिस्सों में क्लाउड बर्स्ट जैसी घटनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है।

जम्मू-कश्मीर की घटना अलार्मिंग

डाक्टर अखिलेश ने बताया कि आज सुबह जिस तरीके से जम्मू-कश्मीर के पंपोर में क्लाउड बर्स्ट की घटना हुई है, वह अगले कुछ दिनों के लिए अलार्मिंग है। उन्होंने कहा कि इन इलाकों में लगातार कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है और कम दबाव के बन रहे क्षेत्र में बादल फटने जैसी घटनाएं बढ़ जाती हैं। क्योंकि बारिश भी लगातार हो रही है। इससे पहले बुधवार को केदारनाथ में बादल फटने से स्थितियां अब भी बदहाल हैं। इस घटना के बाद उत्तराखंड के कुछ अलग-अलग हिस्सों में भी तेज बारिश के साथ छोटे क्लाउड बर्स्ट दर्ज हुए हैं।