Haryana News: हरियाण के अराजकीय अस्थाई मान्यता विद्यालय 9 से 15 जनवरी तक जमा करा सकते हैं आवेदन पत्र

0
100
Haryana News: हरियाण के अराजकीय अस्थाई मान्यता विद्यालय 9 से 15 जनवरी तक जमा करा सकते हैं आवेदन पत्र
Haryana News: हरियाण के अराजकीय अस्थाई मान्यता विद्यालय 9 से 15 जनवरी तक जमा करा सकते हैं आवेदन पत्र

आॅनलाइन आवेदन के साथ वांछित दस्तावेज करने होंगे अपलोड
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा के अराजकीय अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालय सेकेंडरी/सीनियर सेकेंडरी परीक्षा शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिए 9 से 15 तक आवेदन पत्र जमा करा सकते है। बोर्ड में आवेदन पत्र, शुल्क व एनरोलमेंट/पंजीकरण कराने की तिथि 9 से 15 जनवरी तय की हैं। भिवानी बोर्ड के सचिव अजय कुमार चोपड़ा ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिए अराजकीय अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालय सम्बद्धता आवेदन पत्र का 9 से 18 जनवरी तक 8 हजार रुपए रखा गया है। 16 से 20 जनवरी तक 5 हजार रुपए विलंब शुल्क लिया जाएगा। स्कूल संचालकों को कहा गया है कि वे आॅनलाइन आवेदन के साथ वांछित दस्तावेज अपलोड करना सुनिश्चित करें।

निर्धारित तिथि के बाद देना होगा विलम्ब शुल्क

बोर्ड सचिव ने आगे बताया कि इसके अतिरिक्त अराजकीय अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालय परीक्षार्थियों के लिए एनरोलमेंट/पंजीकरण की तिथियां भी निर्धारित कर दी हैं। कक्षा नौंवी से बारहवीं हेतु हरियाणा राज्य के विद्यार्थियों के लिए निर्धारित शुल्क 150 रुपए प्रति विद्यार्थी एवं अन्य राज्यों के प्रवासी विद्यार्थियों के लिए 200 रुपए प्रति विद्यार्थी के साथ 9 से 13 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के बाद 300 रुपए विलम्ब शुल्क लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 14 से 16 जनवरी तक 1000 रुपए विलंब शुल्क सहित 17 से 20 जनवरी तक एनरोलमेंट/पंजीकरण शुल्क भरा जाना है। विद्यालयों द्वारा एनरोलमेंट/पंजीकरण आवेदन उपरान्त यदि परीक्षार्थियों के विवरण में कोई शुद्धि की जानी है तो वह 21 से 23 जनवरी तक नियमानुसार आॅनलाइन की जा सकती है।

ये भी पढ़ें : यमुना का सरप्लस पानी राजस्थान को देगा हरियाणा