भाजपा-कांग्रेस उम्मीदवारों के नामों पर कर रही मंथन
Haryana Municipal Corporation Elections (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया कल से शुरू हो जाएंगी। कल से चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार नामाकंन दाखिल कर सकेंगे। नामाकंन दाखिल करने कर यह प्रक्रिया 17 फरवरी तक चलेगी। इसमें 12 व 16 फरवरी को नामांकन नहीं होंगे। 2 मार्च को मतदान होगा और 12 मार्च को मतगणना के बाद परिणाम घोषित होगा।
पैनल के नामों पर चर्चा कर रही भाजपा
कांग्रेस व भाजपा की तरफ से मेयर व पार्षद पद के लिए अभी तक उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। नगर निगम चुनाव को लेकर भाजपा की प्रदेश कोर कमेटी ने मीटिंग कर जिला कोर कमेटी द्वारा भेजे गए पैनल के नामों पर चर्चा की है। लेकिन नाम की घोषणा कब तक होगी, इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। वहीं, कांग्रेस में मेयर पद के लिए अभी तक कोई भी उम्मीदवार खुलकर सामने नहीं आया है।
निर्दलीय उम्मीदवारों ने शुरू किया चुनाव प्रचार
नगर निगम के पार्षद पद के लिए निर्दलीय उम्मीदवारों ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। वार्डों में फ्लैक्स लगाए गए है, जबकि ई-रिक्शा को भी वार्डों में घुमाया जा रहा है। साथ ही घर-घर जाकर लोगों से अपील कर रहे है। निर्दलीय उम्मीदवार पूरे जोर शोर से चुनाव मैदान में कूद चुके हैं।
ये भी पढ़ें : हरियाणा निकाय चुनाव में किसी भी उम्मीदवार को नहीं मिलेगा हेलीकॉप्टर का निशान