Haryana Municipal Corporation Election Nomination: हरियाणा में निकाय चुनाव के लिए आज से दाखिल कर सकेंगे नामांकन

0
120
Haryana Municipal Corporation Election Nomination: हरियाणा में निकाय चुनाव के लिए आज से दाखिल कर सकेंगे नामांकन
Haryana Municipal Corporation Election Nomination: हरियाणा में निकाय चुनाव के लिए आज से दाखिल कर सकेंगे नामांकन

पानीपत में 21 फरवरी से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया
Haryana Municipal Corporation Election Nomination (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में होने वाले निकाय चुनाव के लिए नामांकन करने की प्रक्रिया आज से शुरू हो चुकी है। चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार आज 11 बजे से लेकर 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकते है। नामांकन भरने की प्रक्रिया 17 फरवरी तक चलेगी। प्रदेश में 8 नगर निगमों में मेयर-पार्षदों का चुनाव होना है।

2 नगर निगमों में सिर्फ मेयर चुने जाएंगे। वहीं 4 नगर परिषद और 21 नगर पालिकाओं के लिए भी चुनाव होंगे। हालांकि पानीपत नगर निगम में नामांकन 21 फरवरी से शुरू होने हैं। वहीं अभी तक भाजपा और कांग्रेस ने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। इनेलो आज सिरसा में मीटिंग करेगी।

उम्मीदवारों के लिए जरूरी सूचना

  • सभी उम्मीदवारों को घोषणा पत्र जारी कर अपना आपराधिक रिकॉर्ड, प्रॉपर्टी का ब्यौरा देना होगा। यह घोषणा पत्र अखबारों में छपवाना होगा।
  • वोटर को किसी तरह की कन्फ्यूजन न हो, इसके लिए बैलेट पेपर पर उम्मीदवारों के फोटो भी होंगे। वोटिंग के लिए 4500 बूथ बनाए जाएंगे। चुनाव में करीब 10 हजार ईवीएम मशीनों का प्रयोग किया जाएगा।
  • उम्मीदवारों को सिक्योरिटी भी जमा करानी होगी। मेयर उम्मीदवार को 10 हजार, पार्षद को 3 हजार, नगर परिषद अध्यक्ष को 5 हजार, नगर परिषद मेंबर को डेढ़ हजार, नगर पालिका अध्यक्ष को 3 हजार और मेंबर को डेढ़ हजार सिक्योरिटी देनी होगी।
  • मेयर पद के उम्मीदवार चुनाव में 30 लाख तक खर्च कर सकेंगे। इसके अलावा निगम पार्षद उम्मीदवार साढ़े 7 लाख, नगर परिषद अध्यक्ष उम्मीदवार 20 लाख, नगर परिषद मेंबर उम्मीदवार साढ़े 4 लाख, नगर पालिका 12.50 लाख, मेंबर साढ़े 4 लाख तक खर्च कर सकेंगे।
  • नगर निगम के मेयर और नगर परिषद व नगर पालिका प्रधान पद के लिए सामान्य वर्ग के पुरुष के लिए 10वीं और महिला, अनुसूचित जाति की महिला एवं अनुसूचित जाति के पुरुष के लिए आठवीं कक्षा पास होना जरूरी है। पार्षद पद के लिए सामान्य वर्ग के पुरुष के लिए 10वीं, महिलाओं और अनुसूचित जाति के लिए आठवीं और अनुसूचित जाति की महिला के लिए पांचवीं पास होना जरूरी है।

भाजपा और कांग्रेस पार्टी चिन्ह पर लड़ेगी चुनाव

भाजपा नगर निगम और नगर पालिका चुनाव पार्टी के चिन्ह कमल के फूल पर ही लड़ेगी। कांग्रेस निगम चुनाव पार्टी के चुनाव चिन्ह पंजे पर लड़ेगी। बाकी के लिए अभी फैसला नहीं हुआ है। आम आदमी पार्टी भी सभी निकाय चुनाव पार्टी चिन्ह पर लड़ने की घोषणा कर चुकी है। वहीं आयोग ने निर्दलियों को हेलिकॉप्टर चुनाव चिन्ह देने पर रोक लगा दी है।

ये भी पढ़ें : Prayagraj Kumbh: त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने के लिए फिर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़