Faridabad News : वोट ट्रांसफर नहीं होने के कारण फरीदाबाद से आप की मेयर पद उम्मीदवार का नामांकन रद्द

0
124
Faridabad News : वोट ट्रांसफर नहीं होने के कारण फरीदाबाद से आप की मेयर पद उम्मीदवार का नामांकन रद्द
Faridabad News : वोट ट्रांसफर नहीं होने के कारण फरीदाबाद से आप की मेयर पद उम्मीदवार का नामांकन रद्द

गांव प्याला में बना हुआ है नीतू मान का वोट
Faridabad News (आज समाज) फरीदाबाद: वोट ट्रांसफर ना होने के कारण फरीदाबाद से आम आदमी पार्टी की मेयर उम्मीदवार का नामाकंन रद्द हो गया। जिला निर्वाचन आयोग ने नीतू मान के नामांकन को रद्द कर दिया है। नीतू मान की जगह पर दूसरी उम्मीदवार निशा दलाल मेयर पद का चुनाव लड़ेगी। वोट ट्रांसफर ना होने के कारण जिला निर्वाचन आयोग ने नीतू मान के नामांकन को कैंसिल किया है।

नीतू मान का वोट उनके गांव प्याला में बना हुआ है। नीतू मान ने गांव से अपने वोट को फरीदाबाद के सेक्टर 14 में ट्रांसफर कराने को लेकर आवेदन किया था। लेकिन तय समय में उनको वोट ट्रांसफर नही हो पाया, जिसके बाद 18 फरवरी को जिला निर्वाचन आयोग फरीदाबाद ने मेयर पद के लिए भरे गए उनके फॉर्म को कैंसिल कर दिया।

विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से टिकट न मिलने के कारण की थी आप ज्वाइंन

नीतू मान पिछले काफी समय से फरीदाबाद में आप की तरफ से काम कर रही थी। नगर निगम चुनाव के लिए आप ने नीतू मान को अपना उम्मीदवार भी पहली सूची में बना दिया था। 17 फरवरी को नीतू मान ने जरूरी कागजों के साथ अपना नामांकन भी भर दिया था। लेकिन वोट ट्रांसफर नहीं होने के कारण उनका जिला निर्वाचन अधिकारी ने उनको वोट रद्द कर दिया।

2024 में हुए हरियाणा के विधानसभा चुनाव में नीतू मान ने पृथला विधानसभा से कांग्रेस की टिकट की मांग की थी। लेकिन कांग्रेस ने उनको टिकट ना देकर पृथला से कांग्रेस के पूर्व विधायक रघुवीर तेवतिया को टिकट दे दिया था। जिसके बाद नीतू मान ने आम आदमी पार्टी को ज्वाइन कर लिया।

अब निशा दलाल लड़ेगी चुनाव

आम आदमी पार्टी ने फरीदाबाद में नीतू मान के साथ निशा दलाल का नामांकन भी मेयर पद के लिए कराया था। नीतू मान के नामांकन के कैंसिल होने के बाद अब निशा दलाल आम आदमी पार्टी की तरफ से मेयर का चुनाव लड़ेगी। 45 साल की निशा दलाल ने बीए तक पढ़ाई की है, और वह ऊंचा गांव प्रेम नगर बल्लभगढ़ की रहने वाली है।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में महंगी हो सकती है बिजली