संजीव कौशिक, रोहतक:
वैश्य संस्था का चुनाव दूसरे चरण में प्रवेश कर गया है। कॉलेजियम सदस्य 28 अगस्त को अपने नए प्रधान समेत कार्यकारिणी का गठन करेंगे। इसके लिए 12 अगस्त यानि आज से गवर्निंग बॉडी के चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है। संस्था चुनाव को लेकर गर्मा रही समाज की राजनीति नए प्रधान को लेकर पूरी तरह उत्साहित नजर आ रही है।
एक पक्ष कर चुका पैनल तैयार
इसी कड़ी में एक पक्ष अपना पैनल तैयार कर चुका है। अब दूसरे पक्ष का इंतजार है। गवर्निंग बॉडी चुनाव को लेकर कॉलेजियम सदस्यों को ज्यादा से ज्यादा अपने पक्ष में करने का जोड़तोड़ अभी से शुरू हो गया है। हालांकि नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू होगी। नामांकन पत्र 14 अगस्त को शाम चार बजे तक दाखिले किए जा सकते हैं। इसके बाद 17 अगस्त को नामांकन पत्रों की छंटनी व प्रत्याशियों की सूची प्रकाशित की जाएगी। नामांकन 19 अगस्त को वापस लिए जा सकते हैं। उम्मीदवारों की सूची 20 अगस्त व चुनाव चिह्न आवंटन 22 अगस्त को किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : जन कल्याण मंच व सनातन धर्म संगठन द्वारा 14 अगस्त को शहर में निकाली जाएगी तिरंगा यात्रा
ये भी पढ़ें : बेटी के जन्म पर कुंआ पूजन कर दिया बेटी बचाओ का संदेश
ये भी पढ़ें : 30वीं जिला बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया प्रतियोगिता का दूसरा दिन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : रोहतक पुलिस ने चलाया नाइट डोमिनेशन अभियान
ये भी पढ़ें : 30वीं जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता के तीसरे दिन भी खिलाड़ियों ने बहाया पसीना