आज समाज डिजिटल, Nokia C Series Smartphone : HMD Global ने अपने 3 नए मोबाइल फोन को लॉन्च कर दिया है जिसमें से 2 फोन C सीरीज के हैं। इनके नाम Nokia C22, Nokia C32 और Nokia G22 हैं। ये तीनों ही स्मार्टफोन लो बजट हैं तो बहुत कम कीमत पर बाजार में उपलब्ध होंगे।

इन तीनों लेटेस्ट स्मार्टफोन्स में पावरफुल बैटरी दी गई है। खास बात यह है कि इन हैंडसेट्स की बैटरी को AI-पावर्ड बैटरी सेविंग मैनेजमेंट का सपोर्ट मिला है, जिससे यूजर्स को ज्यादा बैकअप मिलेगा। इसके अलावा, नोकिया के लेटेस्ट फोन्स में एचडी डिस्प्ले से लेकर मिड-रेंज तक का प्रोसेसर दिया गया है।

Nokia C22 और Nokia C32 की स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.5″ HD+ display
  • Unisoc SC9863A SoC
  • 10W 5,000mAh battery
  • 8MP selfie sensor
  • 50MP rear camera (Nokia C32)
  • 13MP rear camera (Nokia C22)

नोकिया के इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का कर्व्ड HD+ LCD डिस्प्ले है। इसमें फेस अनलॉक के साथ साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का मेन लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर है। जबकि सेल्फी के लिए फ्रंट में 8MP का कैमरा मौजूद है। इसका कैमरा नाइट, पोट्रेट और HDR मोड सपोर्ट करता है।

वहीं कंपनी ने इस मोबाइल फोन में Unisoc SC9863A चिपसेट के साथ 4GB तक RAM और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा फोन में 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी मिलती है। वहीं, यह मोबाइल Android 13 पर काम करता है।

जानिए Nokia C22 के बारे में

वहीं Nokia C22 में भी आपको 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया है। शानदार फोटो क्लिक करने के लिए मोबाइल फोन में 13MP डुअल कैमरा के साथ 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में Unisoc 9863A1 प्रोसेसर सहित 3GB RAM और 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। साथ ही, फोन में 10W फास्ट चार्जिंग वाली 5000mAh की बैटरी मिलती है। यह फोन Android 13 ओएस पर काम करता है।

Nokia G22 स्मार्टफोन के स्पेक्स (Nokia G22 Price)

इस स्मार्टफोन में Unisoc T606 चिपसेट, 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज है। इसमें 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का मेन लेंस, 2MP का डेप्थ लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है। पावर प्रदान करने के लिए नोकिया जी 22 में 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5050mAh की बैटरी दी गई है।

कितनी है तीनों स्मार्टफोन्स की कीमत

Nokia C 22 के बेस वेरिएंट में 2 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज दी गई है तथा बड़ा वेरिएंट 3 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है। इस फोन की कीमत EUR 109 से शुरू होती है जो 9,500 रुपये के करीब है। यह फोन Midnight Black और Sand कलर में लॉन्च किया गया है। (Nokia C 22 Price)

Nokia C32 के बेस वेरिएंट में 3 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज दी गई है तथा बड़ा वेरिएंट 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है। इस फोन की कीमत EUR 129 से शुरू होती है जो 11,300 रुपये के करीब है। यह फोन Charcoal, Autumn Green और Beach Pink कलर में लॉन्च हुआ है।

ये भी पढ़ें : किसी भी तरह के साइबर फ्रॉड से बचने के टिप्स

ये भी पढ़ें : WhatsApp पर अवतार पैक हुआ रिलीज, चैटिंग में आएगा पहले से भी ज्यादा मजा

ये भी पढ़ें : Motorola Defy 2 स्मार्टफोन लॉन्च, बजट में मिलेगी सैटेलाइट कम्युनिकेशन सुविधा 

ये भी पढ़ें : YouTube की कमान अब नील मोहन के हाथ, जानिए YouTube के नए सीईओ के बारे में

Connect With Us: Twitter Facebook