(Noida News) नोएडा। पैसिफिक वर्ल्ड स्कूल में आयोजित पीएसीएमयूएन 2.0 का शनिवार को समापन हो गया। दीप प्रज्वलन और ‘हार्मोनिक कॉन्फ्लुएंस’ दूसरे दिन के सत्रों की  शुरुआत हुई। मुख्य अतिथि रिटायर्ड जस्टिस तलवंत सिंह और प्रिंसिपल पूजा बोस ने युवाओं के नेतृत्व और समझ को बढ़ाने वाले ऐसे मंचों की जरूरत पर जोर दिया। कार्यक्रम में एनसीआर के 20 स्कूलों के 300 छात्रों ने हिस्सा लिया।

 

इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक मुद्दों के प्रति जागरूक करना था। अलग अलग  समितियों में विभिन्न मुद्दों पर चर्चाएँ और बहसें की। समापन पर प्रतिनिधियों और कार्यकारी बोर्ड के सदस्यों को पुरस्कार दिए गए। न्यूज़लेटर का भी अनावरण हुआ। नृत्य प्रदर्शन और सामाजिक सभा के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।प्रिंसिपल पूजा बोस का कहना है कि पीएसीएमयूएन 2.0 जैसे मंच छात्रों के नेतृत्व और संवाद कौशल को मजबूत करते हैं।

यह भी पढ़ें: Fatehabad News : सावधानः अननोन नंबर से आये विडियो काँल तो, हो जाएं सावधान ना उठाए काँल :आस्था मोदी

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : हरियाणा प्रदेश में बनेगी बसपा +इनलो गठबंधन की सरकार : रणधीर बेनीवाल 

 यह भी पढ़ें: Ladwa News : सुगनी देवी स्कूल के एनसीसी कैडेट ने किया पौधारोपण