Noida News : विक्की कौशल के साथ हुस्न तेरा तौबा तौबा गाने पर खूब झूमे दर्शक

0
401
The audience danced a lot on the song Husn Tera Tauba Tauba with Vicky Kaushal
(Noida News) नोएडा। विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क स्टारर फिल्म ‘बैड न्यूज’ के चर्चे इस समय हर तरफ हो रहे हैं. फिल्म की स्टारकास्ट देशभर में प्रमोशन के लिए जा रहे हैं. इस कड़ी में फिल्म के स्टार कास्ट गौड़ सिटी मॉल की 5वीं सालगिरह का जश्न मनाने नोएडा के गौड़ सिटी मॉल पहुंचे, उनकी मौजूदगी ने रविवार को एक यादगार शाम में बदल दिया।

गौड़ सिटी मॉल पहुंचे विकी, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क

मॉल में उपस्थित हजारों प्रशंसकों के बीच बॉलीवुड के मशहूर सितारों ने अपनी मौजूदगी से चार चांद लगा दिया। विक्की कौशल ने अपने प्रशंसकों के साथ तस्वीरें खिंचवाईं और अपने ट्रेंडिंग सॉन्ग हुस्न तेरा तौबा तौबा गाने पर डांस किया और दर्शकों को भी झूमने पर मजबूर कर दिया। अपने पसंदीदा सितारों की एक झलक पाने के लिए मॉल में दर्शकों का हुजूम उमर पड़ा, गौड़ ग्रुप के डायरेक्टर मनोज गौड़ ने कहा कि गौड़ सिटी मॉल की 5वीं सालगिरह का जश्न एक यादगार शाम में बदल गया, जो सभी उपस्थित लोगों के दिलों में हमेशा के लिए बस गया। हमारी कोशिश है कि हम अपने ग्राहकों को ऐसे ही खुशी के पल देते रहें और उनका प्यार और समर्थन हमारे साथ बना रहे।

यह भी पढ़ें: Sirsa News : विधायक गोपाल कांडा ने प्रयास से सरकार ने थेहड़ विस्थापित 750 परिवारों के लिए जारी किया 10 करोड़ 64 लाख का बजट

 यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : 2 करोड़ रुपए की राशि से किया जाएगा 18 गलियों का निर्माण:सुधा

 यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : जिला की सरपंच एसो. की और से जिला स्तरीय सरपंच सम्मेलन का आयोजन