Dog Attack in Lift : नोएडा में लिफ्ट में मां के साथ जा रहे बच्चे को पालतू कुत्ते ने नोंचा, ऑनर पर 10 हजार का जुर्माना

0
556
Dog Attack in Lift

आज समाज डिजिटल, Dog Attack in Lift : नोएडा वेस्ट की लॉ रेजिडेंसिया सोसाइटी की लिफ्ट में एक पालतू कुत्ते ने मां के साथ जा रहे 8 साल के बच्चे को काट लिया। स्कूल से छुट्‌टी के बाद बच्चा अपनी मां के साथ घर वापस आ रहा था। तभी लिफ्ट में अपने मालिक के साथ मौजूद कुत्ते ने बच्चे की बाजू अपने मुहं में डाल ली। कुत्ते के काटने से मासूम बच्चे के हाथ पर 2 जगह गहरे घाव हो गए हैं। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था। बच्चे को 4 टीके लगे हैं।

इस मामले (Noida Dog Bite Case) को ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने गंभीरता से लिया है और डॉग ऑनर पर 10 हजार का जुर्माना लगाया है। इसके अलावा बच्चे के इलाज का पूरा खर्च उठाने का भी आदेश दिया है। घटना मंगलवार दोपहर 3 हुई थी जब बच्चा अपनी मां के साथ स्कूल से घर आ रहा था। 

डॉग ऑनर को पहले से ही जानते हैं पीड़ित

Noida Dog Bite Case

बच्चे की मां प्रियमवदा ने बताया कि वह 15 वें फ्लोर पर रहती हैं। वह बच्चे को स्कूल से आई थी। उन्होंने बताया कि वह डॉग ऑनर को वो पहले से ही जानती हैं इसलिए उन्होंने उनके डॉग को लिफ्ट में आने दिया। इस दौरान डॉग ऑनर ने उन्हें यह आश्वासन भी दिया था कि घबराइए मत यह नहीं काटेगा लेकिन जैसे ही वो अपने बच्चे साथ लिफ्ट में आई कुत्ते ने उनके बच्चे पर हमला कर दिया। कुत्ते के काटने की यह घटना लिफ्ट में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी। कुत्ते के अचानक इस हमले से बच्चा अब तक सहमा हुआ है।

डॉग ऑनर ने घर आकर मांगी माफी (Dog Attack in Lift)

बच्चे के माता- पिता ने बताया कि इस मामले की पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है.  बच्चे के पिता शिवम का कहना है कि यह नियम बनाना चाहिए कि अगर कोई डॉग को रखना चाहता है तो उसे  प्रॉपर ट्रेनिंग देनी होगी. इस तहर के हादसे लगातार हो रहे हैं। इस घटना के बाद डॉग ऑनर ने उनके घर आकर माफी मांगी।

सोसाइटी में डॉग को लेकर बढ़ रही परेशानियां 

वहीं इस बारे में AOA के मेंबर का कहना है कि सोसाइटी में डॉग को लेकर परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही है अगर आप डॉग ऑनर से शिकायत करते हैं या फिर ऐसे लोग जो स्ट्रीट डॉग को खाना खिलाते हैं उन्हें मना करते हैं तो वो लोग कई संस्थाओं की धमकी देते हैं।  AOA के मेंबर अमित झा कहते हैं कि अगर जल्द ही अथॉरिटी ने ऐसी घटनाओं पर कोई बड़ा एक्शन नहीं लिया रेसिडेंट बड़े आंदोलन की योजना भी बना सकते हैं।

ये भी पढ़ें : Aftab and Shraddha Case : आरी से काटा, 35 टुकड़ें किए, बदबू न आए इसलिए लाया फ्रिज, रोज लगाता अगरबती

ये भी पढ़ें : श्रद्धा हत्याकांड सुनने में जिनना खौफनाक, असल में उससे कहीं ज्यादा झकझोरने वाला, कमजोर दिल वाले न पढ़ें इस खबर को

ये भी पढ़ें : नवम्बर में ये 5G स्मार्टफोन होंगे लॉन्च, जानिए फीचर्स से लेकर कीमत तक सारी जानकारी

ये भी पढ़ें :  IPL 2023 Retention List : जानिए किस टीम से कौन सा खिलाड़ी हुआ बाहर

Connect With Us: Twitter Facebook