Noida Cyber Crime: साइबर अपराधियों ने पोर्न वीडियो स्कैम का डर दिखाकर महिला डॉक्टर से ठगे 59 लाख रुपए

0
176
1.45 lakh rupees looted by luring to earn money by giving rating on Google

Cyber Crime In Noida Of Uttar Pradesh, (आज समाज), नई दिल्ली: साइबर अपराधियों ने पोर्न वीडियो स्कैम का डर दिखाकर महिला डॉक्टर से 59 लाख रुपए से ज्यादा की ठगी कर ली। घटना नोएडा के सेक्टर-77 की है। अपराधियों ने डाक्टर पूजा गोयल के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग में वारंट जारी होने की बात कहकर 48 घंटे तक उन्हें डिजिटल अरेस्ट रखा और कुल 59.54 लाख रुपए डॉक्टर से कई बार में अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवा लिए। पूजा गोयल की शिकायत पर साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई है।

  • 48 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट रखा
  • कई बार रुपए ट्रांसफर करवाए

दिल्ली के अस्पताल में नेत्र रोग विशेषज्ञ हैं पूजा गोयल

डॉक्टर पूजा दिल्ली के एक अस्पताल में नेत्र रोग विशेषज्ञ हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि 13 जुलाई को उनके पास एक नंबर से कॉल आई और कॉलर ने खुद को टेलीफोन रेगुलेटरी अथॉरिटी आॅफ इंडिया का कर्मी बताया। इसके बाद तुरंत कॉल कथित तौर पर मुंबई के तिलक नगर पुलिस स्टेशन में ट्रांसफर कर दी। वहां से महिला चिकित्सक को बताया गया कि उनके मोबाइल नंबर से पोर्न वीडियो भेजे जा रहे हैं।

अरेस्ट वारंट जारी होने की जानकारी दी

महिला पर पोर्न वीडियो स्कैम में शामिल होने का आरोप लगाते हुए उनके नाम से अरेस्ट वारंट जारी होने की जानकारी दी गई। इसके अलावा महिला का नाम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नरेश गोयल के साथ सामने आने की बात भी बताई गई। आरोपियों ने कहा कि उनके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत मामला दर्ज हो रहा है।

बेटी का अपहरण करने की धमकी

साइबर क्रिमिलन्स ने डाक्टर पूजा गोयल को उनकी बेटी का अपहरण करने व जीवन बर्बाद करने की धमकी भी दी। इससे बाद स्काइप कॉल पर रखकर डराकर लगभग 48 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट रखा गया। इससे घबराकर डॉक्टर पूजा ने 15 जुलाई को आरोपियों द्वारा बताए गए खातों में 59.54 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। जब आरोपियों ने महिला पर और पैसे ट्रांसफर करने का दबाव बनाना शुरू किया तब उन्हें ठगी की आशंका हुई। फिर उन्होंने साइबर क्राइम थाने में शिकायत की।