Nobody’s father can even get arrested. – Baba Ramdev: गिरफ्तार तो किसी का बाप भी नहीं करा सकता.-बाबा रामदेव

0
370

नईदिल्ली। ऐलौपैथी के संबंध मेंबयानबाजी कर बाबा रामदेव बुरी तरह से फंसतेनजर आ रहे हैं। आईएमए उत्तराखंड की ओर से बाबा रामदेव को छह पेज का नोटिस थमा दिया गया है। ऐलौपैथी केसंदर्भमें दिए गए उनके विवादास्पद बयान के बाद अब एक और बड़ा बयान देदिया है। आईएमए की ओर सेनोटिस में लिखा गया है कि अगर बाबा पन्द्रह दिन के अंदर अपना बयान सोशाल मीडिया से नहीं हटातेतो उनके खिलाफ मानहानी का दावा किया जाएगा। उधर बाबा रामदेव ने एक अपने एक अन्य बयान में कहा है कि किसी का बाप भी रामदेव को गिरफ्तार नहीं कर सकता।
दरअसल बाबा रामदेव ने ऐलौपैथी केसंदर्भ में कहा था कि यह स्टूपिट साइंस है। अपनेऐलौपैथी के विवादास्पद बयान के बाद बाबा ऐलौपैथी चिकित्सकों केनिशाने पर आ गए हैं। कोई उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहा है तो कोई इसे कोरोना योद्धा चिकित्सकों का अपमान बता रहा है। दरअसल बुधवार को सोशल मीडिया पर इसी विवाद के चलते ‘अरेस्ट बाबा रामदेव’ ट्रेंड करने लगा जिसका उत्तर देते हुए बाबा नेअपनी टिप्पणी दी। बाबा रामदेव ने कहा कि अरेस्ट तो उनका बाप नहीं कर सकता बाबा रामदेव को, लेकिन वह एक शोर मचा रहे हैं कि ‘क्विक अरेस्ट स्वामी रामदेव’। आगे उन्होंने कहा कि कभी कुछ चलाते हैं, कभी कुछ चलाते हैं। कभी ठग रामदेव, कभी महाठग रामदेव। उन्होंने इसके बाद यह भी कहा कि अब अपने लोगों को भी ट्रेंड चलाने की प्रैक्टिस हो गईहै।