नई दिल्ली। रसायन विज्ञान के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार तीन वैज्ञानिकों को दिए जाने की घोषणा की गई। यह पुरस्कार अमेरिका, ब्रिटेन और जापान के वैज्ञानिकों को दिया गया। रसायनशास्त्र के नोबेल पुरस्कार के लिए अमेरिकी वैज्ञानिक जॉन गुडइनफ, ब्रिटेन के स्टेनली व्हिटिंघम और जापानी वैज्ञानिक अकीरा योशिनो को चुना गया है।
अवॉर्ड की घोषणा करते हुए रॉयल स्वीडिश एकेडमी आॅफ साइंसेज ने कहा- ह्लकम वजन, रिचार्ज करनेवाली और पावरफुल बैट्री का इस्तेमाल मोबाइल फोन, लैपटॉप से लेकर इलैक्ट्रिक वाहनों तक हर जगह पर किया जा रहा है।