Aaj Samaj (आज समाज), Noah Controversy Mahendragarh, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
नूह विवाद को लेकर महेंद्रगढ़ शहर के मोहल्ला बाल्मिकी में एक शांति बैठक थाना प्रबंधक मूलचंद इंस्पेक्टर के नेतृत्व में हुई। इस बैठक की अध्यक्षता व्यापार मंडल के प्रधान सुरेंद्र बंटी ने की।
शहर में आज तक नाही कभी सांप्रदायिक झगड़ा हुआ है और नाही कभी होगा – सुरेन्द्र बंटी
इस बैठक में मुस्लिम समाज से दीन मोहमद, रहीश अहमद, किरोड़ी खान, बरकत खान आदि पहुंचे। दीन मोहमद ने कहा की नूह में उत्पात के लिए दोषियों को सजा मिलनी चाहिए। थाना प्रबंधक ने शहर में शांति व्यवस्था के लिए अपील की। इस बैठक में शहर के अनेकों सामाजिक लोगों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे सुरेंद्र बंटी ने कहा की महेंद्रगढ़ में आज तक नाही तो कभी सांप्रदायिक झगड़ा हुआ है और नाही कभी होगा।
इस बैठक में ब्राह्मण सभा के प्रधान दिनेश वैध, धानक समाज के प्रधान मोहन लाल, नगरपालिका प्रधान रमेश सैनी, पार्षद विष्णु बाल्मिकी, फौजी, हरिराम खन्ना, प्रोफेसर हरी सिंह यादव, धोलपोश गौशाला प्रधान रवि तिवाड़ी, बाला प्रधान, महावीर शर्मा झगड़ोली, नत्थू राम शर्मा, भूपेंद्र यादव, सुरेंद्र दहिया, बाबू विशन दयाल बाल्मिकी, राजपाल बाल्मिकी, जगदीश बाल्मिकी, ठेकेदार रिशाल यादव, रोशन सैनी, प्रदीप धानक, रत्न धानक आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़ें : INSO Installation Program : 6 अगस्त को हिसार में होने वाला इनसो स्थापना कार्यक्रम होगा ऐतिहासिक : दिग्विजय चौटाला
Connect With Us: Twitter Facebook