समालखा : भगवान गणपति का पूजन किए बगैर कोई कार्य प्रारंभ नहीं होताबिटटू पहलवान

0
623

अशोक शर्मा, समालखा :
मॉडल टाउन रघुनाथ मंदिर में गणेश महोत्सव के अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे नगर पालिका के पूर्व वाइस चेयरमैन एवं आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता बिट्टू पहलवान ने कहा भगवान गणपति का पूजन किए बगैर कोई कार्य प्रारंभ नहीं होता।विघ्न हरण करने वाले देवता के रूप में पूज्य गणेश जी सभी बाधाओं को दूर करने तथा मनोकामना को पूरा करने वाले देवता हैं।हिन्दू मान्यता के अनुसार हर अच्छी शुरूआत व हर मांगलिक कार्य का शुभारम्भ भगवान गणेश के पूजन से किया जाता है। गणेश शब्द का अर्थ होता है जो समस्त जीव जाति के ईश अर्थात्स्वामी हो।अवसर पर प्रदुमन,इंद्र कुमार शर्मा, बलवंत राय मल्होत्रा,विकास साहू,पूर्व पार्षद कुलभूषण अरोड़ा एवं बजरंग सेवा मंडल के सभी सदस्यों ने यमुना नदी में गणेश भगवान की मूर्ति को विसर्जित कर दिया।