गगन बावा, गुरदासपुर :
डीसी मुहम्मद इश्फाक ने 26 सितंबर 2021 तक एग्रीकल्चर रोड को नो व्हीकल जोन घोषित किया है। इस संबंधी एसएसपी दफ्तर की तरफ से डीसी को पत्र जारी कर बताया गया था कि शहर के बीएसएनएल चौक से गुरु रविदास चौक तक (वाया पंजाब खेतीबाड़ी यूनिवर्सिटी, रीजनल रिसर्च सेंटर गुरदासपुर) पर पब्लिक द्वारा सुबह व शाम के समय सैर की जाती है और कुछ लोग दौड़ भी लगाते हैं। इस सड़क पर सुबह व शाम को काफी गाड़ियों का यातायात रहता है, जिससे आम लोगों को सैर करने व दौड़ लगाने में परेशानी होती है और दुर्घटना का खतरा बना रहता है।
इसका संज्ञान लेते डीसी ने धारा 144 के तहत मिले अधिकारों का प्रयोग करते हुए आदेश जारी किया है कि शहर गुरदासपुर के बीएसएनएल चौक से गुरु रविदास चौक तक (वाया पंजाब खेतीबाड़ी यूनिवर्सिटी, रीजनल रिसर्च सेंटर गुरदासपुर) एग्रीकल्चर रोड को रोजाना सुबह चार से सात बजे तक और शाम छह से साढ़े सात बजे तक नो व्हीकल जोन घोषित किया जाता है। इस दौरान केवल सैर, दौड़, बाइसाइकिल और इमरजेंसी व्हीकल के लिए सड़क का इस्तेमाल किया जा सकता है। उक्त आदेश के लिए संबंधित विभाग लोगों को सूचना वैन के माध्यम से अवगत कराएंगे।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.