पंचायत चुनाव में कोताही बर्दाश्त नहीं: फौगाट

0
408
No tolerance in Panchayat elections
No tolerance in Panchayat elections

आज समाज डिजिटल, तोशाम:
खंड तोशाम के रिटर्निंग अधिकारी (पंचायत) एवं उपमंडल अधिकारी (नागरिक) मनीष कुमार फौगाट ने कहा है कि पंचायत चुनाव के दौरान अपनी ड्यूटी में कोताही न बरतें, पंचायत चुनाव पूरी तरह निष्पक्ष और ईमानदारी से संपन्न करवाया जाएगा। चुनाव में जिस अधिकारी व कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है, उसे ईमानदारी से अपने कर्त्तव्य का निर्वहन करना होगा।

लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई

उन्होंने कहा कि चुनाव में किसी प्रकार की ढिलाई व लापरवाही स्वीकार नहीं होगी। लापरवाही बरतने वाले अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम बुधवार को चौ. बंसीलाल राजकीय महिला महाविद्यालय में स्थित हॉल में पीठासीन अधिकारी सहित चुनाव कार्मियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस मौके पर पोलिंग पार्टियों को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान को लेकर उनके दायित्वों व कर्तव्य बताए गए। इस मौके पर मतदान कार्मियों को मास्टर ट्रेनरों के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण दो शिफ्टों में दिया गया। प्रथम शिफ्ट का प्रशिक्षण सुबह 9 बजे से, जबकि दूसरी शिफ्ट का प्रशिक्षण दोपहर एक बजे से शुरू हुआ।

स्टाफ को दिए जरूरी निर्देश

खंड तोशाम के रिटर्निंग अधिकारी (पंचायत) एवं उपमंडल अधिकारी (नागरिक) फौगाट ने चुनाव कर्मियों को राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों की जानकारी देते हुए मतदान की अवधि के साथ-साथ सीलिंग प्रक्रिया आदि के बारे में बताया। एसडीएम ने कहा कि आपसी समन्वय स्थापित करते रहें। उन्होंने कहा कि मतदान सामग्री का पूर्ण ज्ञान रखना होगा। इसके अंतर्गत ईवीएम, मतपेटिका मतपत्र, निविदत्त मतपत्र, मतदाता रजिस्टर, निर्वाचक नामावली की मुद्रित प्रतियां, ग्रीन पेपर सील, स्ट्रीप सील, प्रपत्र और अमिट स्याही सहित कई अन्य सामग्री शामिल हैं।

मतपेटी से संबंधित जानकारी दी

खंड तोशाम के रिटर्निंग अधिकारी (पंचायत) एवं उपमंडल अधिकारी (नागरिक) फौगाट ने निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव ड्यूटी दे रहे कर्मचारी एव अधिकारी चुनाव आयोग द्वारा जारी की गई नई हिदायतों को ध्यान पूर्वक पढ़ें व अभ्यास करें। ताकि चुनाव के समय कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का यह महापर्व है। जिसको आपसी तालमेल के साथ निष्ठापूर्वक सम्पन्न करवाना हम सब की जिम्मेदारी बनती है। एसडीएम ने मतदान कर्मियों को पूरी चुनाव प्रक्रिया की बारीकी से जानकारी दी। मास्टर ट्रेनर ललित कुमार ने पोलिंग पार्टियों की रवानगी, मतपेटिकाओं की सीलिंग आदि के बारे में प्रशिक्षण दिया।

ये भी पढ़ें : दीपावली पर पटाखों का प्रयोग ना करके दीप जलाकर ही दीपावली का पर्व मनाएं : सिविल सर्जन

ये भी पढ़ें :टायर चोरी करने वाले आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : नगर निगम सफाई कर्मियों की हड़ताल: निगमायुक्त तोमर ने संभाली खुद कमान

ये भी पढ़ें : 24 नवंबर को किसानों का रेल रोको आंदोलन

Connect With Us: Twitter Facebook