नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी यानी एनसीपी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल को ईडी ने समन किया है। ईडी ने 18 अक्टूबर को पेश होने के लिए कहा है। पटेल का डी. कंपनी के सदस्य इकबाल मिर्ची के साथ संपर्क और जमीन सौदे संबंधित मामले में में ईडी ने तलब किया है। जबकि प्रफुल्ल पटेल ने इस बात से इनकार किया है कि उन्हें ईडी ने कोई समन दिया है या पेश होने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा कुछ उनके पास आता है तो वे खुद प्रवर्तन निदेशालय के पास जाएंगे। ईडी के दस्तावेजों से मालूम होता है कि प्रफुल्ल पटेल और उनकी पत्नी वर्षा द्वारा चलाई जाने वाली कंपनी मिलेनियम डेवलपर्स ने कथित रूप से इकबाल मिर्ची के स्वामित्व वाली जमीन पर 15 मंजिला इमारत का निर्माण किया। बता दें कि इस मामले में मनी ट्रेल की जांच भी की जा रही है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि पता लगाया जा सके कि कहीं मनी लॉन्ड्रिंग और वर्ली के सीजे हाउस को खरीदने के लिए विदेशी खातों का इस्तेमाल तो नहीं किया गया। गौरतलब है कि इकबाल मिर्ची की मौत साल 2013 में हो गई थी।