मुंबई। महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार रात आठ बजे अपने संबोधन में कहा कि राज्य में अभी तक कोरोना वायरस ‘चेन’ को तोड़ने में सफलता नहीं मिली है। कोरोना वायरस के साथ जंग में मैं आप ही सैनिक हैं। उन्होंने राज्रू में सेना की तैनाती से इनकार किया। इस समय राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि 1089 केसों के साथ महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 19,063 हो गई है। उद्धव ठाकरे नेसेना की तैनाती जैसी अफवाहों को सिरे से खारिज किया। उन्होंने कहा कि मैंन अब तक जो भी किया वह जनता को भरोसे में लेकर ही किया है। सेना को नहीं तैनात किया जाएगा। कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में मैं और आप ही सैनिक हैं।’ सीएम महाराष्ट्रने कहा कि महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि पुलिस को कुछ आराम देने के लिए केंद्रीय बलों की तैनाती की जा सकती है। उन्होंने कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो पुलिस को चरणबद्ध तरीके से आराम देने के लिए केंद्रीय बलों की तैनाती की जा सकती है। उन्होंने प्रवासी मजदूरों के लिए भी कहा कि उन्हें कही जाने की जरूरत नहीं है। सरकार उनका ख्याल रखेगी। बता दें शुक्रवार सुबह ही 15 मजदूरों की जान ट्रेन से कटकर चली गईथी। सभी पैदल ही अपने गांव के लिए निकल गए थे और रात में थक कर पटरी पर ही सो गए थे।