आज समाज डिजिटल, कनीना:

संत सेवा से बढ़कर कोई और सेवा नहीं है। इसलिए हमें अपने जीवन में प्यासे को पानी और भूखे को अन्न अवश्य ही देना चाहिए। ये विचार परम संत शिरोमणि स्वामी संजीव महाराज ने भक्त जनों को संबोधित करजो जैसा कार्य करता है

जो जैसा कार्य करता है उसको वैसा ही फल मिलता है

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मानव को अपने जीवन में सदैव पुण्य कार्य करते रहने है क्योंकि जो जैसा कार्य करता है उसको वैसा ही फल भगवान द्वारा प्राप्त होता है। इसलिए हमें सदा अपने जीवन में शुभ कार्य करते रहना चाहिए।  स्वामी जी ने कहा कि आज के इस आपाधापी के युग में मानव अपने कर्तव्य से विमुख हो चुका है जिसके कारण उसे महान दुखों ने अपने कब्जे में ले लिया है।  स्वामी जी ने अभी बताया की जो मेहनत करते हुए शुभ कर्म करते हैं वे भगवान को अवश्य ही संबंध रखें।  बड़े-बड़े महलों और धन एकत्रित करने से मानव को शांति नहीं मिलती। अगर मानव शांति चाहता है तो अपनी शुद्ध कमाई में से दसवां हिस्सा निकालकर हमेशा पुण्य कार्य में लगाए जिससे उसको पुण्य मिलेगा और उसका लाभ तथा जो धन  उस पुण्य कार्य में लगाया है उसका कई गुना बढ़कर किसी ना किसी रूप में उसको वापस मिल जाता है। इसलिए मानव को सदैव पूर्ण कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।

 

3 लोगों के विरुद्ध मार पिटाई का मामला दर्ज

कैंटर की टक्कर से बाइक सवार की मौत

भूख हड़ताल के चौथे दिन आश्रितों का स्वास्थ्य बिगड़ा Hunger Strike

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सरकार ने शुरू किया नगर दर्शन पोर्टल, डिजिटलाइजेशन की तरफ बढ़ाया एक ओर कदम 

Connect With Us : Twitter Facebook