हाथरस में गैंगरेप की शिकार पीड़िता के परिवार से तीन दिनों के बाद प्रशासन ने मीडिया को मिलनेकी इजाजत दी। पूरे गांव और उसके बाहर पुलिस ने घेराबंदी कर रखी थी। एक दिन पहले ही राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पीड़िता के परिवार से मिलने रवाना हुए थे जिन्हेंगांव तक जाने नहीं दिया गया। बीच मेंही उनके काफिले को रोेक कर उन्हें हिरासत में ले लिया था अब एक बार फिर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मुझे दुखी परिवार से मिल कर उनका दुख दर्द बांटने से कोई रोक नहीं सकता। आज राहुल एक बार फिर से हाथरस जा सकते हैं। जिसे देखते हुए नोयडा बाार्डर पर पुलिस ने घेराबंदी कर रखी है। इस बीच राहुल ने ट्वीट कर कहा है कि दुनिया की कोई भी ताकत मुझे हाथरस के इस दुखी परिवार से मिलकर उनका दर्द बांटने से नहीं रोक सकती। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस के कई सांसद हाथरस जाएंगे और शोकाकुल परिवार से मुलाकात करेंगे। सूत्रों ने बताया, ”कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल परिवार से मुलाकात कर उनके लिए न्याय की मांग करेगा।